राष्ट्रीय

वैश्य अग्रवाल समाज एवं व्यापारी वर्ग द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री का आभार समारोह का आयोजन किया जा रहा है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के राजनैतिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पहली बार दिल्ली की तीन राज्य सभा सीटों में से दो सीटें वैश्य अग्रवाल एवं व्यपारी वर्ग को प्रदान किए जाने पर वैश्य अग्रवाल एवं व्यपारी वर्ग द्वारा रविवार 18 फरवरी को सुबह 11 बजे इंदिरा गाँधी स्टेडियम में विशाल आभार समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के सम्बन्ध में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा में नव-निर्वाचित सांसद डॉ. सुशील गुप्ता नें कहा – ‘सभी राजनैतिक दलो द्वारा वैश्य अग्रवाल समाज एवं व्यापारी समाज को उपेक्षित करने का प्रयास किया गया एवं दिल्ली से ऐसे लोगों को राज्यसभा में भेजा गया जिनका दिल्ली की समस्याओ से कोई लेना-देना नहीं रहा। इस के विपरीत अरविंद केजरीवाल जी को जब राज्यसभा में अपने प्रतिनिधि भेजने का मौका मिला तो उन्होने तीन में से दो सीटे वैश्य अग्रवाल समाज को योग्यता एवं अनुभव के आधार पर प्रदान की जिससे दिल्ली की जनता की आवाज सांसद में प्रभावी तरीके से उठाई जा सके।’
डॉ. सुशील गुप्ता नें आगे कहा – ‘दिल्ली देश की राजनैतिक राजधानी ही नहीं, बल्कि व्यपारिक राजधानी भी है। दिल्ली के व्यापार से भारत सरकार को हजारों करोड़ रूपए का कर इकठा होता है, लकिन पिछले 20-25 वर्षो से भारत सरकार दिल्ली के कारोबार को तहस-नहस करने पर तुली हुई है। कभी सीलिंग के नाम पर, तो कभी अवैध निर्माण के नाम पर, तो कभी पर्यावरण के नाम पर। इस के विपरीत अरविंद केजरीवाल सरकार नें दिल्ली के व्यापारियों को सम्मान देने का काम किया है। उनको भयमुक्त होकर ईमानदारी से व्यापार करने का अवसर प्रदान किया है। यही कारण है कि दिल्ली का व्यापारी वर्ग अरविंद केजरीवाल से खुश है एवं इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहता है।’
डॉ. सुशील गुप्ता नें और आगे कहा – ‘जो भी व्यक्ति कारोबार करता है, लोगों को रोजगार प्रदान करता है, सरकारी कोष को ईमानदारी से कर जमा करते है, और भरने का काम करता है, वह वैश्य है। इसलिए इसे किसी जाति विशेष का नहीं, व्यपारी समुदाय का कार्यकर्म समझना चाहिये।’
समारोह के मुख्य संयोजक एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष देशबंधू गुप्ता नें बताया – ‘दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल समारोह के अध्यक्षता करंेगे। डॉ.सुशील गुप्ता के साथ नवनिर्वाचित सांसद एन. डी. गुप्ता एवं संजय सिंह का भी समारोह में वैश्य अग्रवाल समाज एवं व्यापारी समुदाय द्वारा सम्मान किया जायगा। समारोह में अनेको मंत्री एवं विधायकों के सम्लित होने की सम्भावना है। 50 से अधिक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओ द्वारा इस समारोह को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन समिति में 100 से अधिक गणमान्य नागरिक सम्लित है। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजन में सूतरधार के भूमिका अदा की जा रही है। इसका कारण यह है कि डॉ. सुशील गुप्ता इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष है एवं उनके राज्यसभा में चुने जाने पर संगठन के लोग, कार्यकर्ता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ. सुशील गुप्ता के योगदान को देखते हुए बड़ी संख्या में सामाजिक, धार्मिक संस्थाए स्व्यं इस समारोहों के प्रचार प्रसार में लगी हुई है।’
समारोह के संयोजक एवं श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट के वरिष्ठ उप-प्रधान आई.सी.बंसल के अनुसार ‘इस समारोह में 20 हजार से अधिक लोगो के भाग लेने के सम्भावना है। इस प्रकार का आयोजन इससे पहले शायद ही किसी के सांसद चुने जाने पर दिल्ली में आयोजित किया गया हो। समारोह में इस प्रकार का उत्साह पैदा होने का कारण यह हैं कि पहली बार किसी ऐसे व्यक्ति को दिल्ली से राज्यसभा में जाने का अवसर मिला हैं जिसने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतुलेय काम किया हैं। डॉ. गुप्ता द्वारा चलाई जानेवाली संस्थाए के माध्यम से अभी तक जो लोग भी लाभान्वित हुए हैं उनकी संख्या लाखो में हैं एवं उन सभी लोगो को डॉ. गुप्ता के राज्यसभा में चुने जाने पर प्रसन्ता का अनुभव हो रहा हैं। समारोह में आने वाले सभी लोगो के लिए जलपान एवं भोजन की व्यस्था भी की गई हैं। श्री बंसल के अनुसार इस समारोह के माध्यम से दिल्ली के व्यापारी वर्ग का एक मंच पर लेने में भी सफलता प्राप्त होगी जिससे व्यपारिओ को आज दिल्ली में कारोबार करने में जो कठिनाई हो रही हैं, उसका समाधान हो सकेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *