राष्ट्रीयलाइफस्टाइल

आयोजन हुआ ओप्पो टाइम्स फ्रेश फेस 2017 के 10वें संस्करण का

टाइम्स आॅफ इंडिया ने ओप्पो के साथ मिलकर भारत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित पर्सनैलिटी एवं टैलेंट हंट ‘ओप्पो टाइम्स फ्रेश फेस 2017‘ के 10वें संस्करण की पेशकश की है। भारत के सबसे बड़े इंटर-काॅलेज टैलेंट हंट काॅन्टेस्ट ने नई दिल्ली में अपने आॅडिशन्स की घोषणा की है। आॅडिशन्स के पहले राउंड का आयोजन 28 अगस्त और 17 सितंबर के बीच किया जायेगा। प्रतिभागी ज्यूरी के सामने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर आॅडिशन दे सकते हैं। इस संस्करण के लिये थीम है – ‘आपका फ्रेश फैक्टर क्या है?’ (व्हाॅट इज योर फ्रेश फैक्टर?)टाइम्स आॅफ इंडिया ने ओप्पो के साथ मिलकर भारत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित पर्सनैलिटी एवं टैलेंट हंट ‘ओप्पो टाइम्स फ्रेश फेस 2017′ के 10वें संस्करण की पेशकश की है। भारत के सबसे बड़े इंटर-काॅलेज टैलेंट हंट काॅन्टेस्ट ने नई दिल्ली में अपने आॅडिशन्स की घोषणा की है। आॅडिशन्स के पहले राउंड का आयोजन 28 अगस्त और 17 सितंबर के बीच किया जायेगा। प्रतिभागी ज्यूरी के सामने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर आॅडिशन दे सकते हैं। इस संस्करण के लिये थीम है – ‘आपका फ्रेश फैक्टर क्या है?’ (व्हाॅट इज योर फ्रेश फैक्टर?)इस काॅन्टेस्ट का आयोजन राजधानी दिल्ली में 21 दिनों में 21 स्थानों पर किया जायेगा। इसमें काॅलेज के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं। प्रतिभागी मैत्रेयी काॅलेज, लेडी इरविन काॅलेज, दिल्ली काॅलेज आॅफ आर्ट्स एंड काॅमर्स, श्री गुरू गोविंद सिंह काॅलेज आॅफ काॅमर्स, श्यामा प्रसाद मुखर्जी काॅलेज, कमला नेहरू काॅलेज, इंस्टीट्यूट आॅफ होम इकोनाॅमिक्स, गार्गी काॅलेज, मानव रचना यूनिवर्सिटी और कालिंदी काॅलेज में आॅडिशन दे सकते हैं। अन्य स्थानों पर आॅडिशन्स की घोषणा जल्द ही की जायेगी। चुने गये प्रतिभागियों को सेमीफाइनल्स में भाग लेने का मौका मिलेगा। फाइनलिस्ट्स का चयन सेमीफाइनल के बाद किया जायेगा। ये प्रतिभागी सिटी फिनाले में परफाॅर्म करेंगे और शहर के विजेताओं को मुंबई में आयोजित होने वाले ग्रांड फिनाले में राष्ट्रीय स्तर पर परफाॅर्म करने का मौका मिलेगा। दो राष्ट्रीय विजेताओं को ओप्पो एफ3 सेल्फी एक्सपर्ट ड्युअल सेल्फी कैमरा फोन और एक अंतरराष्ट्रीय ट्रिप पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जायेंगे।

ओप्पो टाइम्स फ्रेश फेस एक व्यापक टैलेंट-पूल बन गया है। यहां पर हर साल विद्यार्थियों ने कुछ असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया है। इस साल की थीम है- ‘आपका फ्रेश फैक्टर क्या है?’भाग लेने के लिये  www.timesfreshface.com पर रजिस्टर करें। फेसबुक पेज- TimesFreshFace  पर काॅन्टेस्ट के बारे में हमसे बात करें। फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर @TIMESFRESHFACE  पर हमसे जुड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *