राष्ट्रीय

दिल्ली, वजीराबाद में शानो शौकत से निकला जुलूसे मोहम्मदी, दिखाया एकता का प्रतीक

दिल्ली, (वजीराबाद)। में बारह रबी उल अव्वल के मौके पर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर जुलूसे मोहम्मदी निकला गया, हर साल की तरह इस साल भी वजीराबाद में ईद-उल-मिलादुन्ननबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अदब ऐहतराम के साथ निकला गया। इस जुलूस में कई गाड़ियों पर डी.जे. व रथ बनाकर जुलूस निकाला गया, यह जुलूस संगम विहार गली नंबर 2 से होता हुआ वजीराबाद गली नंबर 14, पहुंचा जहां, 14 नंबर मस्जिद के ईमाम मौलाना इस्लाम नबी ने मोहम्मद साहब की शान में तकरीर बयां की उसके बाद व रामघाट पे शिरनी (प्रसाद) वितरण करते हुए वापस संगम विहार गली नंबर 2 पे समाप्त हुआ। इस जुलूस में करीब दर्जन भर नात पढ़ने वाले अंजुमन ने शिरकत किया तथा मोहम्मद साहब की शान में शेर पढ़े।
इस जुलूस की अगुवाई हर साल की तरह इस बार भी ईमाम मौलाना इस्लाम नबी (ईमाम14 नंबर मस्जिद, वजीराबाद), अरशद बरकती, अशरफी अकबर अली, नेहाल अहमद खान, मोहम्मददीन (ईमाम 2 नंबर मस्जिद, संगम विहार), अनवर कमाल, अब्दुल्ला रिजवी (ईमाम रामघाट मस्जिद), मौलाना इरशाद, शमसुद्दीन प्रधान, मुसव्विर हुसैन ने हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के साथ बड़े ही सौहार्दपूर्ण ढंग से जुलूस की अगुआई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *