राष्ट्रीय

देशभर के इन्श्योरेंस एजेंटो ने जंतर-मंतर पर दिया धरना

नई दिल्ली। आॅल इंडिया जनरल इन्श्योरेंस एजेंट एसोसिएशन के बैनर तले देशभर के इन्श्योरेंस एजेंटों ने अपनी मांगो को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दिया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अनिरूद्व दासगुप्ता ने इन्श्योरेंस एजेंटो को संबोधित करते हुए कहा कि 1972 से लेकर 2018 तक इन्श्योरेंस एजेंटा का कमीशन नही बढाया गया। इसलिए हमारी मांग है कि एजेंटो कमीशन बढाया जाए, वहीं इंसेटिव और अतिरिक्त सुविधा का पैसा एजेंटो को डेढ से दो वर्ष बाद दिया जाता है, जिससे इन्श्योरेंश एजेंट उसका सही इस्तेमाल नही कर पाते। वहीं इश्योरेंस एडवाइजर फाॅरम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी गोयल ने कहा कि हमारी लम्बे समय से मांग है कि सीनियर सीटिजन को सस्ते में बीमा मिलना चाहिए और इन्श्योरेस एंजेटों का पर्सनल एक्सीडेंट पाॅलिसी भी कंपनियों की ओर से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन्श्योरेंस एजेंट कड़ी मेहनत कर ग्राहकों तक पहुंचते हैं और उनको विभिन्न बीमाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभवान्वित करते हैं। लेकिन बीमा कंपनियों की लापरवाही और अडियल रवैये के कारण वे स्वंय सिक्योर नही है। इसलिए इन्श्योरेंस एजेंटों की मांगो को पूरा करने के लिए सरकार बीमा कंपनियों को निर्देशित करे और एजेंटो के जीवन एंव हित को सुरक्षित रखे, यदि बीमा एजेंटो की मांगे नही मानी जाएंगी तो, बीमा एजेंटे देशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *