राष्ट्रीय

नहीं रहे शिक्षाविद सिराज फारूकी

झुंझुनू, रमेश सर्राफ। शेखावाटी के प्रख्यात शिक्षाविद, लेखक, साहित्यकार व शायर मास्टर सिराजुल हसन फारूकी का आज सुबह उनके झुंझुनू स्थित घर पर 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सिराज फारूकी शिक्षा विभाग में वरिष्ठ प्राध्यापक पद पर कार्यरत रहे। सरकारी सेवा से सेवा निवृति के बाद वे पूरी तरह से समाज सेवा से जुड़ गये थे। सिराज फारूकी कई बार नरहड़ दरगाह कमेटी के अध्यक्ष रहे। उनके अध्यक्ष रहने के दौरान विश्व प्रसिद्ध नरहड़ दरगाह का बहुत विकास हुआ था। उन्होने दरगाह परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया था व देश के दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले जायरिनो के ठहरने के लिये दरगाह परिसर में विश्राम भवन का निर्माण करवाया। उन्होने दरगाह के सामने एक भव्य दरवाजे का निर्माण करवाया जिसका उद्घाटन करने तब के देश के गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद नरहड़ दरगाह आये थे।
राजस्थान सरकार द्वारा उन्हे राजस्थान वक्फ बोर्ड का सदस्य भी बनाया गया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला के वे घनिष्ठ मित्र थे। उनके एक पुत्र रियाज फारूकी है जो राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रह चुके हैं। आज दोपहर को उनका अन्तिम संस्कार किया गया। उनके जनाजे में पूर्व सभापति खालिद हुसैन, पूर्व चेयरमैन तैयब हुसैन, जिला परिषद् सदस्य दिनेश सुंडा, पूर्व सरपंच रंगलाल लमोरिया, रमेश सर्राफ धमोरा, वाहिद खत्री, पूर्व पार्षद रामनारायण कुमावत, समाज सेवी जगदीश सिहाग, कर्मचारी नेता ख्वाजा आरिफ, संजय सोनी, सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग, उनके रिश्तदार, परिजन शामिल हुये।
अंतर्राष्ट्रीय गजल गायक मेहँदी हसन जब भी भारत यात्रा पर आते थे तब राजस्थान में अपने पैत्रिक गाँव झुंझुनू जिले के लूना की यात्रा के दौरान व नरहड़ दरगाह जियारत करने जाते वक्त सिराज साहब को साथ लेकर ही जाते थे। दुनियाभर में मशहूर गायक राजकुमार रिजवी की भी सिराज साहब अक्सर चर्चा करते हुए उनपर गर्व महसूस करते हुए कहते थे की अपनी माटी का ही लाल दुनिया भर में देश, प्रदेश, हम सबका का नाम रोशन कर रहा है। उनसे शिक्षा प्राप्त कर चुके उनके अनेको शिष्य सरकारी व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। उनको अक्सर मुशायरों में देखा व सुना जाता था। सिराज साहब हिन्दू, मुस्लिम, जैन, बौद्ध धर्म पर लम्बी चर्चा करते रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *