राष्ट्रीय

मतदाताओं से चूक हुई तो देश में बनेगी मजबूर सरकार : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के मतदाताओं को सावधान किया कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव में उनसे कोई चूक हुई तो देश में मजबूर सरकार बनेगी तथा भ्रष्टाचार के महायुग की शुरुआत होगी। देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोग, दलाल और बिचौलिए केंद्र में मजबूत सरकार की बजाय मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि उनका पुराना खेल फिर शुरू हो सके। कुछ बुद्धिजीवी तो यह नसीहत दे रहे हैं कि देश में मजबूत सरकार होनी ही नहीं चाहिए। विपक्षी दलों के महागठबंधन पर करारी चोट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तेल और पानी की महामिलावट है। उन्होंने कहा कि तेल और पानी जब मिलते हैं तो न तो तेल किसी काम का रहता है और न पानी ही। उन्होंने महागठबंधन को अवसरवादी और वंशवादी राजनीति में विश्वास करने वाले लोगों का जमावड़ा बताया। वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के चुनाव की परिस्थितियों की तुलना करते हुए मोदी ने कहा कि उस समय आवश्यकताओं की पूर्ति का मुद्दा था और इस बार अपेक्षाओं को पूरा करने की चुनौती है। इसका सरल उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दशक पहले घरों में लोग ब्लैक एंड व्हाइट टीवी का आनंद लेते थे। बाद में उनमें रंगीन टेलीविजन खरीदने की आस जगी। पिछले पांच वर्षों में देशवासियों की मानसिकता में भी ऐसा ही बदलाव आया है और हमारे सामने लोगों की आकांक्षा पूरी करने की चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *