राष्ट्रीय

‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत प्र. मोदी ने कबूल किया विराट का ‘फिटनेस चैलेंज’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिये सोशल मीडिया पर शुरू की गई खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मुहिम के तहत भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के ‘फिटनेस चैलेंज’ को स्वीकार किया है। विराट ने ट्विटर पर राठौड़ द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को टैग किया था। इस पर मोदी ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए आज ट्वीट किया, ‘‘चुनौती स्वीकार है विराट। मैं जल्दी ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो अपलोड करूंगा।’’
ओलंपिक रजत पदक विजेता रह चुके खेलमंत्री राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा, ‘‘मैं जब प्रधानमंत्रीजी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं। उनमें जबर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की। वह चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाये। मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनायें और दूसरों को प्रेरित करें।’’
राठौड़ ने अपने ट्वीट में कोहली, ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अभिनेता रितिक रोशन को टैग किया था। विराट ने कल उस चुनौती को स्वीकार करते हुए जिम में वर्जिश करते हुए अपना फिटनेस वीडियो ट्विटर पर डाला। राठौड़ की ही तरह फिटनेस के मुरीद गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी दफ्तर में बने जिम में व्यायाम करते हुए अपना वीडियो अपलोड किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीर ट्विटर पर डाली है।
इनके अलावा भारतीय महिला हाकी टीम की नियमित कप्तान रानी रामपाल, स्टार पहलवान बबिता फोगाट, पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मेरीकोम, उड़नपरी पी टी ऊषा, विश्व चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू और अभिनेता टाइगर श्राॅफ ने इस मुहिम से जुड़ते हुए अपने अपने फिटनेस वीडियो अपलोड किए हैं। पिछले दो दिन से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे खेलमंत्री के इस ट्वीट को करीब 33000 लोग लाइक कर चुके हैं और इसके करीब 10000 री-ट्वीट हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *