राष्ट्रीय

रेलवे द्वारा त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन (कुल 52 फेरे)

दिल्ली। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे 04193/04194 झाँसी और जम्मूतवी तथा 04111/04112 कानपुर सेन्ट्रल-जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार करेगी:-
04193/04194 झाँसी : जम्मूतवी – झाँसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन (20 फेरे)
04193 झाँसी – जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (10 फेरे) दिनांक 11.10.2019 से 13.12.2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को झाँसी से सुबह 07.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 01.25 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04194 जम्मूतवी – झाँसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (10 फेरे) दिनांक 12.10.2019 से 14.12.2019 तक प्रत्येक शनिवार को जम्मूतवी से सुबह 05.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 00.20 बजे झाँसी पहुँचेगी।
01 वातानुकूलित 2 टीयर, 04 वातानुकूलित 3 टीयर, 09 शयनयान श्रेणी, छः सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्बों वाली 04193/04194 झाँसी: जम्मूतवी – झाँसी साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा छावनी, मथुरा जं0, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
04111/04112 कानपुर सेन्ट्रल-जम्मूतवी-कानपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक स्पेशल (12 फेरे)।
रेलगाड़ी संख्या 04111 कानपुर सेन्ट्रल-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे) दिनांक 23.10.2019 27.11.2019 तक प्रत्येक बुधवार को कानपुर सेन्ट्रल से सायं 05.40 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 01.50 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04112 जम्मूतवी-कानपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे) दिनांक 24.10.2019 से 28.11.2019 तक प्रत्येक वीरवार को जम्मूतवी से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सांय 06.55 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुँचेगी।
एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, दस शयनयान, चार सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल कम-सामानयान के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में झींझक, इटावा, टूण्डला, अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली जं0, पानीपत, अम्बाला, लुधियाना, जलंधर छावनी और पठानकोट छावनी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *