राष्ट्रीय

पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध भारत : कोविंद

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि भारत पर्यावरण संरक्षण के लिए दुनिया के अन्य देशों के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है, ताकि भावी पीढ़ियों को बेहतर और हरित धरती की विरासत सौंपी जा सके। कोविंद ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ट्विटर के जरिये अपने शुभकामना संदेश में कहा, “विश्व पर्यावरण दिवस पर शुभकामनाएं। यह दिन पूरी प्रकृति में परस्पर जुड़ाव की याद दिलाता है। भारत में जैव विविधता एवं पर्यावरण के संरक्षण की परंपरा रही है।” राष्ट्रपति ने आगे लिखा, “हम अन्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि भावी पीढ़ियों को बेहतर एवं हरित धरती की विरासत सौंप सकें।” उन्होंने लिखा, “इस वर्ष यह दिवस, वैश्विक महामारी कोविड -19 के समय आया है। विश्व ने इस चुनौती के सम्मुख प्रभावी एकजुटता दिखाई है। मुझे विश्वास है कि हम सभी ने वर्तमान संकट से सहयोग का सबक सीखा है और हम इस आपदा से और मजबूत तथा समझदार बनकर उभरेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *