राष्ट्रीय

भारतीय कलाकार सोनल रेलेकर – रामनाथ की पेंटिंग चंद्रमा पर उतरेगी

मुंबई। सोनल रेलेकर- रामनाथ की पेंटिंग ‘सिस्टरहुड’ चंद्रमा पर पहुंचेगी। यह उपलब्धि किसी भारतीय कलाकार को पहली बार मिली है। 1200 रचनात्मक कलाकारों द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों के संग्रह, पेरेग्राईन कलेक्शन के तहत ‘’सिस्टरहुड‘’ एवं एक एआई एक टाईम कैप्सूल के अंदर एस्ट्रोबोटिक के पेरेग्राईन लुनार लैंडर पर ले जाए जा रहे हैं, जो इस साल चंद्रमा पर भेजा जाएगा। पेरेग्राईन कलेक्शन समकालीन सांस्कृतिक कार्यों के सबसे विस्तृत संग्रह का हिस्सा है, जो अंतरिक्ष में भेजे जाने के लिए एकत्रित किया गया है। यह चंद्रमा पर महिला कलाकारों के काम भेजने वाला पहला प्रोजेक्ट है। यह संग्रह कनाडा, अमेरिका, यूके, आॅस्ट्रेलिया, फिलीपींस, सिंगापुर और भारत सहित पूरी दुनिया के रचनात्मक कलाकारों का प्रतिनिधित्व करता है। सिस्टरहुड का प्रदर्शन पिछले साल एक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी, ‘स्टोरीटेलर्स’ के तहत किया गया था, जिसे डाॅक्टर एलेन श्मिड्ट एवं फ्लाईंडर्स लेन गैलरी, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका स्थित पोएट्स एंड आर्टिस्ट्स की हेड डीडी मेनेंडेज के सहयोग से संचालित किया। पोएट्स एंड आर्टिस्ट्स ने यह कैटालोग ‘स्टोरीटेलर्स’ पर प्रकाशित किया, जो अब चंद्रमा को जा रहा है।
डाॅक्टर सैम्युअल पेराल्टा द्वारा संयोजित द आर्टिस्ट्स आॅन द मून प्रोजेक्ट एस्ट्रोबोटिक पेरेग्राईन मिशन वन पर नासा के वैज्ञानिक पेलोड्स में शामिल हो रहा है। यह चंद्रमा की सतह पर लेकस मोर्टिस को यूनाईटेड लाॅन्च अलायंस राॅकेट पर इतिहास में पहला कमर्शियल लाॅन्च था।
डाॅक्टर पेराल्टा ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि भविष्य के यात्री, जिन्हें यह कैप्सूल मिलेगा, वो हमारी आज की दुनिया की संपन्नता को खोज पाएंगे।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘वो यह विचार जान पाएंगे कि युद्धों, महामारी एवं मौसम के उथल पुथल के बाद भी मानवों को सपने देखने एवं कला का निर्माण करने का समय मिल जाता था।’’
फिजिसिस्ट एवं उद्यमी, डाॅक्टर पेराल्टा एक लेखक भी हैं, जिनके फिक्शन वाॅल स्ट्रीट जर्नल एवं यूएसए टुडे की बेस्टसेलर की सूची में हैं और उनकी कविताएं पूरी दुनिया में अवार्ड जीत चुकी हैं। डाॅक्टर पेराल्टा के पेलोड के मुख्य आकर्षण उनकी अपनी फ्यूचर क्राॅनिकल्स एंथोलाॅजी के 21 वाॅल्यूम एवं 15 कवि कलाकार कला मैग्जीन एवं एक्जिबिशन कैटालोग हैं, जिनमें से एक का उन्होंने आर्ट क्योरेटर, डीडी मेनेंडेज के लिए गेस्ट क्योरेटर के रूप में
नेतृत्व किया। हर व्यक्तिगत वाॅल्यूम ने टाईम कैप्सूल के लिए अनेक क्योरेटेड समकालीन कला एवं लघु कहानियां प्रदान कीं। अन्य कला किताबों, एंथोलाॅजीज, नाॅवेल्स, म्यूजिक एवं स्क्रीनप्ले तथा 2019 में एमी अवार्ड जीतने वाली शाॅर्ट फिल्म रियल आर्टिस्ट्स के साथ, उन्होंने एवं उनके साथियों ने चंद्रमा की ट्रिप के लिए हजारों कला एवं फिक्शन को डिजिटाईज किया है।
एकेडमी आॅफ आर्ट यूनिवर्सिटी, सैन फ्रैंसिस्को से फाईन आटर््स में मास्टर्स करने वाली सोनल रेलेकर- रामनाथ ने कहा, ‘‘जब मैंने ‘सिस्टरहुड’ की पेंटिंग शुरू की, तब मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि यह चंद्रमा पर जाएगी। मेरे लिए यह पूरा अनुभव एक चमत्कार की तरह है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *