राष्ट्रीय

पुलवामा हमले के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने निकाला विरोध मार्च

नई दिल्ली। मल्का गंज क्षेत्र के मस्जिदों के ईमामों और मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के अलावा सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को पुलवामा हमले के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस मौके पर जम जम फाउंडेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने शहीद जवानों को नमन करते हुए पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की।
शमीम अहमद खान ने कहा कि पाकिस्तान ऐसी घटनाएं कराकर इस्लाम धर्म को बदनाम कर रहा है। ऐसे में सभी मुस्लिम देशों को पाकिस्तान से अपने रिश्तें हमेशा के लिए खत्म कर लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। देश की बहादुर सेना जल्द ही पाक को करारा जवाब देकर अपने शहीद जवानों का बदला लेगी।
मल्का गंज मेन रोड स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीम-उल-कुरान में पुलवामा के शहीद जवानों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रीय विधायक पंकज पुष्कर, फतेह मस्जिद के ईमाम मौलाना मसूद आलम, बिलाल मस्जिद के ईमाम मौलाना मोहम्मद शमीम, मदीना मस्जिद के ईमाम मौलाना मोहम्मद ईमरान, मल्का गंज मदरसा के ईमाम मौलाना अनीस अहमद जम जम फाउंडेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान रमजान कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद अनवार उपाध्यक्ष अब्दुल रहीम, सहित हाफिज जहूर, मन्सूर अहमद, मुमताज अहमद कुरैशी, हाजी कमालुद्दीन, जहीर आलम, मोहम्मद कामिल, शकील अहमद, शाहिद अन्सारी, सलीम अख्तर, सरफराज अहमद, आदि ने अपने विचार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *