राष्ट्रीय

उत्तर रेलवे ने माननीय संसद सदस्यों (लोकसभा और राज्यसभा) के साथ बैठक की

दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक, श्री टी.पी. सिंह ने आज नई दिल्ली में उत्तर रेलवे के लखनऊ तथा मुरादाबाद मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के माननीय मंत्रियोंध्सांसदों के साथ बैठक की। यह बैठक माननीय रेलमंत्री, श्री पीयूष गोयल द्वारा क्षेत्रीय रेलों के महाप्रबंधकों को देश की बेहतर सेवा के लिए आम जनता तक पहुँचने ओर उनके सुझाव प्राप्त करने के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गयी। यह बैठक उत्तर रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में रेल से संबंधित मामलों पर जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके उनका समाधान निकालने के लिए आयोजित की गयी थी।
महाप्रबंधक ने सभी सांसदों का स्वागत किया और उन्हें लखनऊ तथा मुरादाबाद मंडल के क्षेत्राधिकार में उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और नई पहलों के संबंध में अवगत कराया। इस अवसर पर लखनऊ तथा मुरादाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबन्धकों ने विकासात्मक गतिविधियों का प्रेजेंटेशन दिया।
माननीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार, माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री, जनरल (सेवानिवृत) वी.के. सिंह और माननीय सांसदगण लोकसभा एवं राज्यसभा, श्रीमती मेनका संजय गाँधी, डॉ. महेश शर्मा, डॉ. स्वामी साक्षी महाराज, श्री लल्लू सिंह, श्री श्याम यादव, श्री उपेन्द्र सिंह रावत, श्री रितेश पांडे, श्री एस.के. गुप्ता, कुंवर दानिश अली, श्री संघ मित्रा मौर्य, डॉ. एस.टी. हसन, श्री गिरिश चन्द्र, डॉ. सफीकुर रहमान बर्क, श्री अरूण कुमार सागर, श्री मलूक नागर, श्री जावेद अली, श्री वीर सिंह, डॉ. अशोक वाजपेयी, श्री पी.एल. पूनिया तथा श्री जी.वी.एल. नरसिम्हाराव ने बैठक में अपने विचार वयक्त किये।
माननीय सांसदगणों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में गत वर्षों में उत्तर रेलवे द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के रेल उपयोगकर्ताओं की विभिन्न मांगों, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को भी सामने रखा। उन्होंने उत्तर रेलवे से आग्रह किया कि बुनियादी ढाँचे और जन सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं को उच्च प्राथमिकता पर पूरा किया जाये। उन्होंने परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए राज्य प्रशासन के साथ जरूरी समन्वय के लिए सहयोग का प्रस्ताव किया।
श्री टी.पी. सिंह ने माननीय सांसद सदस्यों को आश्वासन दिया कि उत्तर रेलवे सांसदों द्वारा उठाये गये मामलों का जल्द से जल्द समाधान निकालेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर रेलवे यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में सदैव प्रतिबद्ध रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *