राष्ट्रीय

भारत में टेस्ट देने वाले उम्मीदवार अब यूके में काम एवं अध्ययन हेतु वीजा आवेदन के लिए पीटीई दे सकेंगे

नई दिल्ली। दुनिया की अग्रणी लर्निंग कंपनी पियरसन ने आज घोषणा की है कि उसेे यूके होम आॅफिस की ओर से काॅमर्शियल एग्रीमेन्ट प्राप्त हुआ है, जिसके तहत यह उन लोगों को सिक्योर इंग्लिश लैंगवेज टेस्ट (SELTs) देने का मौका प्रदान करेगी, जो यूके में रहने या काम करने के लिए अंग्रेजी भाषा में अपने कौशल का प्रदर्शन करना चाहते हैं।
कम से कम तीन साल के लिए चलने वाले इस कमर्शियल एग्रीमेन्ट के तहत उम्मीदवार पियरसन टेस्ट आॅफ इंग्लिश (PTE) एकेडमिक और पीटीई होम दे सकेंगे, जो कि फैमिली वीजा, सेटेलमेंट एवं सिटिजनशिप के लिए नया स्पीकिंग और लिसनिंग टेस्ट है। अंग्रेजी भाषा के ये दोनो टेस्ट पियरसन द्वारा विकसित किए गए हैं।
पीटीई एकेडमिक पियरसन के सबसे तेजी से विकसित होते उत्पादों में से एक है और कंपनी के लिए सामरिक विकास प्राथमिकता है, इस टेस्ट के वाॅल्युम में पिछले साल 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इस टेस्ट को सभी वीजा आवेदनों के लिए आॅस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैण्ड सरकारों द्वारा स्वीकार किया जाता है। इसे 100 फीसदी आॅस्ट्रेलियाई, न्यूजीलैण्ड और आयरिश यूनिवर्सिटियों में, 98 फीसदी यूके यूनिवर्सिटियों में तथा यूएसए में 2000 से अधिक अकादमिक प्रोग्रामों में स्वीकार किया जाता है।
यह फुली डिजिटल टेस्ट पियरसन वीयूई के माध्यम से लिया जाता है, जो पियरसन का कम्प्यूटर आधारित टेस्टिंग कारोबार है। इसमें स्कोरिंग के लिए आधुनिक एआई टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया जाता हैय बायोमेट्रिक डेटा कलेक्शन बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करता है, वहीं वाॅइस रिकाॅग्निशन साॅफ्टवेयर का उपयोग टेस्ट के स्पीकिंग एलीमेंट्स के लिए किया जाता है। ये अत्याधुनिक तकनीकें सुनिश्चित करती हैं कि लोगों की अंग्रेजी भाषा की दक्षता को पूर्ण पारदर्शिता और सटीकता के साथ जांचा जाए।
इसके अलावा टेस्ट देने वाले उम्मीदवार 24 घण्टे पहले आॅनलाईन बुकिंग कर सकते हैं और दुनिया भर में साल भर होने वाले टेस्टिंग स्लाॅट बुक कर इसके परिणाम तुरंत पा सकते हैं- अब तक 2019 के लिए यह औसत 1.2 दिन रहा है।
राॅड ब्रिस्टाॅ, प्रेजीडेन्ट, पियरसन, यूके ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड सरकार के साथ यूके सरकार ने भी वीजा आवेदन के लिए इस टेस्ट को मान्यता दी है, युके के कई यूनिवर्सिटियों सहित दुनिया भर के हजारों अग्रणी विश्वविद्यालय अध्ययन के प्रयोजन के लिए इसे पहले से स्वीकार करते हैं।’’
‘‘इसके साथ हमारे नए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट पीटीई होम को भी यूके सरकार ने उन लोगों के लिए मान्यता दी है जो फैमिली वीजा के आवेदन के लिए अपने स्पीकिंग एवं लिसनिंग कौशल को प्रमाणित करना चाहते हैं।’’
इस अवसर पर रामानंदा एसजी, वाईस प्रेजीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, पियरसन इण्डिया ने कहा, ‘‘पियरसन में हमारा मानना है कि भारतीय छात्रों में इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट की मांग बहुत अधिक है, वे उच्च
शिक्षा और काम के लिए अंग्रेजी भाषा में अपनी दक्षता के लिए मान्यता पाना चाहते हैं। यूके सरकार ने हाल ही में 2 वर्षीय पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा की अवधारणा पेश की है, भारतीयों के लिए यूके अध्ययन के लिए प्रमुख गंतव्य बन गया है। ऐसे में यूके के लिए पीटीई को मान्यता मिलना भारतीय उम्मीदवारों के लिए अच्छा विकल्प है।’’
एसईएलटी टेस्ट इमिग्रेशन संबंधी जरूरतों को पूरा करता है, इसका विवरण निम्नानुसार हैः
1. पीटीई एकेडमिक (UKVI) – चार कौशल भाषा टेस्ट जिसे वर्क वीजा (और विशेष अध्ययन) के लिए स्वीकार किया जाता है। यह स्पीकिंग, लिसनिंग, रीडिंग एवं राइटिंग (श्रवण, वाचन, पठन एवं लेखन) कौशल का मूल्यांकन करता है।
2. पीटीई होम – दो कौशल भाषा टेस्ट जिसे फैमिली वीजा, सैटलमेन्ट एवं सिटिजनशिप आवेदन के लिए स्वीकार किया जाता है। इसमें स्पीकिंग एवं लिसनिंग (वाचन एवं श्रवण) कौशल का मूल्यांकन शामिल है।
आॅस्ट्रेलिया में, जहां पीटीई एकेडमिक को 2014 से वीजा आवेदन के लिए मान्यता दी गई है, वहीं पिछले साल वीजा आवेदन की संख्या आधा मिलियन थी।
इसके अलावा अब तक हजारों टेस्ट हर साल दिए जा चुके हैं, ये टेस्ट उन छात्रों ने दिए हैं जो यूके में पढ़ने, काम करने, विजिट करने या परिवार SELTs के साथ रहने के लिए जाना चाहते हैं, जहां अंग्रेजी भाषा में दक्षता का प्रमाण आवश्यक हैं
यह पीटीई एकेडमिक के लिए अच्छा अवसर है, जो 2020 से ये टेस्ट शुरू कर देगा और चार अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं में से एक होगा।
वर्तमान में पीटीई एकेडमिक के 50 देशों में 250 टेस्ट सेंटर हैं, कमर्शियल एग्रीमेन्ट के तहत 110 से अधिक देशों में कवरेज के साथ अब इसमें पीटीई होम भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *