राष्ट्रीय

वरिष्ठजन-दिव्यांगजनों के लिए पंजीकरण शिविर लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देश पर मिलेंगे उपकरण

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर केन्द्रीय समाजिक कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार से दो दिवसीय वरिष्ठजन और दिव्यांगजन पंजीकरण किशोरपुरा स्थित छप्पन भोग परिसर में आयोजित किया जाएगा। शिविर में वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों का उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकरण किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बत्तीसी, व्हीलचेयर, वॉकर, कान की मशीन, छडी, बैसाखी, ट्राइपॉड्स व क्वाडपाडस, चश्मा सहित अन्य उपकरण उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसी प्रकार एडिप योजना के तहत 80 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल व इससे कम विकलांगता वाले दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, बैसाखी, सहित अन्य उपकरणा उपलब्ध करवाए जाते हैं।इन उपकरणों को प्राप्त करने के लिए पात्र दिव्यांगजन व वरिष्ठजन सोमवार और मंगलवार को पात्र अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। 12 दिव्यांगजनों को मिलेगी मोटराइज्ड साइकिलशिविर के दौरान पूर्व चयनित 12 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल तथा 10 दिव्यांगजनों को जापानी फुट भी भेंट किया जाएगा। शिविर में चिन्हित किए पात्र दिव्यांगजनों व वरिष्ठजनों को कुछ समय बाद यह उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।रा’ट्रीय वयोश्री योजना हेतु यह दस्तावेज लाने होंगे साथशिविर में पंजीकरण के लिए आ रहे वरिष्ठजनों को 60 वर्ष से अधिक आयु होने तथा मासिक आय 15 हजार से कम होने का पार्षद की ओर से जारी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, केंद्र या राज्य सरकार की ओर से जारी पेंशन प्रमाण और एक फोटो साथ लानी होगी। इसी प्रकार दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक फोटो तथा आधारकार्ड की छाया प्रति साथ लानी होगी।स्वरोजगार के लिए सस्ती दर पर मिलेगा ऋणदो दिवसीय कैंप के दौरान राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम की ओर से दिव्यांग जनों के लिए स्वरोजगार के लिए ऋण शिविर भी आयोजित किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों का सरल ऋण योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया जाएगा तथा जानकारी भी प्रदान कि जाएगी।

  • ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे कैंप

कोटा में दो दिवसीय शिविर के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशों पर ब्लॉक स्तर पर भी यह कैंप आयोजित किए जाएंगे। 3 मार्च को इटावा में गैंता रोड पर स्थित आशियाना मैरिज गार्डन तथा सुल्तानपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 4 मार्च को रामगंजमंडी में सेठ हीराभाई पारीख राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंजमंडी तथा दीगोद स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा 5 मार्च को सांगोद में जोलपा रोड स्थित अम्बेडकर भवन तथा कनवास में राजकीय बॉयज उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *