राष्ट्रीय

चम्बा में चारधाम मार्ग की सुरंग पर समय से पहले काम पूरा : गडकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में चार धाम सडक परियाजना में टिहरी जिले के चम्बा में 440 मीटर लम्बी सुरंग का उद्घाटन करते हुए सीमा सडक संगठन-बीआरओ को मंगलवार को बधाई दी और कहा कि उसने यह काम निर्धारित समय से पहले पूरा किया है। श्री गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस चम्बा में सुरंग पर समय से पहले काम पूरा होने पर खुशी जतायी और कहा कि सुरंग में आर पार का रास्ता बनने के बाद इसे अब वाहनों के आवगमन के लिए सजाया और संवारा जाएगा तथा अक्टूबर से इस सुरंग से वाहनों का आवागम शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सुरंग से यातायात आरंभ होने के बाद ऋषिकेष तथा उत्तरकाशी के बीच चलने वाले वाहनों को हमेशा व्यस्त रहने वाले चम्बाह कस्बे से होकर जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी तथा लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 94 पर इस सुरंग का निर्माण कार्य पूरा होना बडी उपलब्धि है। इस सुरंग का निर्माण चम्बा की हल्की मिट्टी, कमजोर पहाडी, लगातार पानी के रिसाव तथा सुरंग के ऊपर बसे शहर को सुरक्षित रखने की चुनौतियों के बीच बहुत कठिन था। उनका कहना था कि स्थानीय लोगों के विरोध के कारण भी इस टनल पर काम करने में बाधा आ रही थी जिसे सुलझाने में समय लगा और टनल पर काम समय से आरंभ नहीं हो सका। श्री गडकरी ने बताया कि पहले उन्हें बताया गया था कि यह काम अक्टूबर तक पूरा हो सकेगा लेकिन इसी बीच उन्हें खबर दी गयी कि सुरंग में आरपार का काम पूरा हो गया है और इसका उद्घाटन करना है। बीआरओ के लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने बताया कि टनल के उत्तरी हिस्से पर पिछले वर्ष जनवरी में काम आरंभ हुआ जबकि दक्षिणी हिस्से में अक्टूबर में काम आरंभ हो चुका था। इस तरह से टनल को पूरा होने का अनुमान इस साल अक्टूबर तक लगाया गया था और अगले साल जनवरी से इसे वाहनों के लिए खोलने का अनुमान था लेकिन अब अक्टूबर से इस पर वाहन दौडने लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *