राजनीति

स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने चंबल रिवर फ्रंट पर मजदूरों के साथ मनाई दीपावली बोनस के चैक किए भेंट

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
नगर विकास न्यास की ओर से दीपावली पर गुरूवार को आयोजित किए गए इस अनूठे कार्यक्रम के तहत चंबल रिवर फ्रंट पर कार्य कर रहे मजदूरों के बीच पहुंचकर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने दीपावली मनाई। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रिवर फ्रंट पर काम कर रहे मजदूरों के साथ दीपावली मनाई उनको मिठाइयां वितरित की साथ ही उनको प्रोत्साहन राशि के चैक भी सौपे। शांति धारीवाल ने रिवर फ्रंट पर पहुंचते ही निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और रिवर फ्रंट के चल रहे निर्माण कार्यो एवं घाटों का बारिकी से जायजा लिया और संबंधित तकनीकी अभियंताओं एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये।
दीपावली मिलन एवं अभिप्रेरणा समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि आप जिस प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे हैं प्रोजेक्ट को पूरा होने के बाद मेरा दावा है आप जिंदगी भर अपने आप पर गर्व महसूस करेंगे कि चंबल रिवर फ्रंट हमारे हाथों से तैयार हुआ है क्योंकि यह रिवर फ्रंट देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा राजस्थान के पर्यटन को एक नई दिशा देगा। रिवर फ्रंट में स्थापित की जाने वाली हर चीज पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी। रिवर फ्रंट पर निर्माण किए जा रहे विभिन्न घाटों की अपनी एक विशेषता होगी जो देशी, विदेशी पर्यटकों के टूर को यादगार बनाएगी।
उन्होंने कहा रिवर फ्रंट की चर्चाएं देशभर में अभी से होने लगी है प्रोजेक्ट साल 2022 में जब पूरा हो जाएगा मेरा दावा है दुनिया भर से पर्यटक इस नायाब रिवर फ्रंट को देखने आयगे। उन्होंनंे कहा कि प्रोजेक्ट पूरा होते ही हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। कोटा की अर्थव्यवस्था को सम्बल मिलेगा और हमें मौका मिला तो रिवरफट का विस्तार किए जाने की भी योजना है। स्वायत्त शासन मंत्री ने रिवर फ्रंट में काम कर रहे मजदूरों के कार्य के प्रति जज्बे की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के प्रति आपका जुड़ाव बताता है कि दीपावली के मौके पर भी आप यही रुके ओर इस नायाब प्रोजेक्ट को अंजाम तक ले जाने में पूरी शिद्दत से लगें हुए हो।
जिला कलेक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उज्जवल राठौड़ ने भी निर्माणाधीन रिवर फ्रंट के कामगारों का प्रोजेक्ट के प्रति समर्पण की सराहना की। नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी ने बताया कि दीपावली के मौके पर आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम का उद्देश्य इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों के कार्य को सम्मान और प्रोत्साहन देना है। रिवर फ्रंट पर करीब 1300 से अधिक मजदूर कार्य कर रहे हैं। दीपावली के अवसर पर उनको सम्मान और प्रोत्साहन हमारे लिए भी गर्व की बात है। आओ एस डी आर. डी.मीणा के बताया 70 प्रतिशत काम पुरा किया जा चुका है। कार्यक्रम में अमित धारीवाल, नगर निगम दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल उपमहापौर सोनू कुरैशी, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, डॉ जफर मोहम्मद, शिवकांत नंदवाना, अनिल सुवालका मौजूद रहे। वही नगर विकास न्यास के उप सचिव चंदन दुबे लेखा अधिकारी टीपी मीणा मुख्य अभियंता ओ पी वर्मा सहित नगर विकास न्यास के चंबल रिवर फ्रंट से जुड़े अभियंता कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *