राजनीति

जन आन्दोलन में गांव ढाणी तक पहुंचे जागरूकता का संदेश : जिला प्रभारी मंत्री

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन के जिला स्तरीय अभियान का शुभारम्भ रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, स्वायत्त शासन व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल एवं कृषि, पशुपालन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री लालचन्द कटारिया के सानिध्य में जिला परिषद के सभागार में किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन में धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाऐं तथा सभी राजनैतिक दल, विचार धाराओं के नागरिक स्वप्रेरणा से भागीदार बनकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाऐं जिससे इस महामारी से मुकाबला किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में कोरोना के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसका एकमात्र उपाय सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाइड लाइन की पालना करते हुए सतर्क रहना है और अन्य लोगों को भी सतर्क करना है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर शुरू किये गये कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन में राष्ट्रपिता के स्वतन्त्रता आन्दोलन व शास्त्री जी द्वारा जय जवान जय किसान नारे से साीख लेकर सभी नागरिकों को जुडने का आव्हान किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गैर राजनैतिक रूप से शुरू किये गये अभियान की सराहना करते हुए सभी संस्थाओं, नागरिकों को जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि कोरोना किसी जाति, धर्म, आयु या आर्थिक स्थिति देखकर नहीं आता हमें सबको मिलकर मुकाबला करना है तथा मास्क को अनिवार्य रूप से पहनकर सामाजिक दूरी की पालना, सेनेटाइजर का उपयोग जीवन पद्धति में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि दो अगुंल का मास्क पहनना दो गज के कफन ओढने से अच्छा है यह सोच रखकर स्वयं भी सतर्क होना होगा तथा अन्य लोगों को भी सतर्क करना होगा। उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण आज सम्पूर्ण विश्व प्रभावित है, पता नहीं कब वैक्सीन आयेगी लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी धर्मो, सामाजिक संस्थाओं, राजनैतिक दलों से वार्ता कर इसमें जुडने का आव्हान कर अभियान को गैर राजनैतिक रखा है। इसमें सभी संस्थाऐं सक्रियता से जुड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए देश के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा मास्क ही बचाव का बेहतर उपाय के रूप में बताया गया है ऐसे में मास्क को ही हथियार के रूप में साथ रखना है तथा जरूरतमंदों को मास्क का वितरण भी करना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं नगर विकास न्यास शहर भर में 5 लाख मास्क निशुल्क वितरण करेगी तथा प्रत्येक घर पर मास्क नहीं तो प्रवेश नही के पोस्टर लगायेगी ताकि आम नागरिक बिना मास्क घर से नहीं निकलें।
कृषि एवं जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा सीमित संसाधनों के बावजूद समय समय पर विशेष कदम उठाकर प्रभावी रोकथाम के प्रयास किये गये है। अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार हो या प्रभावित नागरिकों को भोजन, रोजगार की व्यवस्था करने का कार्य हो, समय पर संकल्पबद्ध होकर किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना आज समपूर्ण विश्व में चिंता का कारण बना हुआ है इससे मुकाबला करने के लिए प्रदेश में हर नागरिक को अपनी भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जन जागृति का अभियान सर्व प्रथम राजस्थान में शुरू किया गया जिसकी देशभर में सराहना हुई है। इस जन आन्दोलन में भी सभी संस्थाओं, नागरिक संगठनों व्यापरिक एवं औद्योगिक संगठनों को स्वप्रेरणा से आगे आना होगा तभी जाकर अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी।
शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव राजेश यादव ने कहा कि कोरोना की प्रभावी रोकथाम के लिए सभी विभागों एवं सामाजिक संगठनों को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर के बाद इस आन्दोलन को जन आन्दोलन के रूप में शुरू करने का उद्देश्य सभी संस्थाओं, संगठनों व आम नागरिकों की भागीदारी बढानी है। इस अभियान में सभी सक्रियता से भागीदार बनें।
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने कहा कि कोरोना जागरूकता के क्षेत्र में लगातार सभी विभाग व संस्थाऐं कार्य करती रही हैं। आगामी समय में इस आन्दोलन को भी जन-जन का आंदोलन बनाकर आम नागरिकों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में मास्क वितरण 21 वाहनों से ऑडियो लगाकर प्रचार-प्रसार का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
शहरकाजी अनवार अहमद ने सरकार द्वारा चलायें जा रहे अभियान की प्रंशसा करते हुए कहा कि इसमें सभी को भागीदार बनना तथा घर पर रहकर मालिक को याद करना हैं। उद्यमी गोविंद राम मित्तल ने कहा कि औद्योगिक संगठन इस अभियान में बढ-चढ़कर भाग लेंगे। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि लॉकडाउन संक्रमण रोकने का विकल्प नहीं है मास्क वितरण के साथ जागरूकता में सभी व्यापारी सक्रियता से जुडेंगे तथा निःशुल्क मास्क एवं प्रचार- साहित्य भी वितरित करेंगे। डॉ. आर.सी. साहनी ने घर परिवार व देश की सुरक्षा के लिए गाइडलाईन की पालना करने की बात कही। मनोज जैन आदिनाथ ने जरूरतमदों को मास्क वितरण करने का सुझाव दिया। तरूमीत सिंह बेदी ने कहा कि पेट्रोल पम्पों पर मास्क की अनिवार्यता के बाद ही पेट्रोल व डीजल दिया जा रहा है। बैठक में विभिन्न संस्थाओं द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण व प्रचार- साहित्य का वितरण करने की बात कही।
इस अवसर पर डीआईजी रविदत्त गौड़, एसपी शहर गौरव यादव, ग्रामीण शरद चैधरी, सीईओ जिला परिषद टीकमचंद बोहरा, आयुक्त नगर निगम वासुदेव मालावत, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नरेन्द्र जैन कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अनिल सुवालका, हाडौती विकास मोर्चा के राजेन्द्र सांखला, पंकज मेहता, डॉ. जफर मोहम्मद, नईमुद्दीन गुड्डू, नगर पालिका कैथून अध्यक्ष सुश्री आयना महक, राखी गौतम सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक धार्मिक संस्थाओं एवं नागरिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रचार साहित्य का विमोचन
जन आंदोलन के शुभारंभ के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, कृषि एवं जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कोरोना जागरूकता पर आधारित प्रचार साहित्य, पोस्टर, पम्पलेट का विमोचन किया। साथ ही सभी अतिथियों ने प्रचार साहित्य के माध्यम से कोरोना के रोकथाम एवं बचाव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही, तभी जाकर इस जन आंदोलन की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी।
21 जागरूकता रथ किये रवाना
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल तथा जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने जिला परिषद से ही सूचना जनसम्पर्क विभाग, चिकित्सा विभाग तथा नगर निगम द्वारा तैयार कराये गये कोरोना जागरूकता के 21 प्रचार रथों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि रथों के माध्यम से हर गली- मोहल्ले तक ऑडियों व फ्लेक्सों पर प्रदर्शित सामग्री आम नागरिकों की जागरूकता में मददगार साबित होगी। जिला प्रभारी मंत्री ने प्रचार-रथों का उपयोग जागरूकता के साथ साथ मास्क एवं प्रचार साहित्य वितरण में भी करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *