राजनीति

प्रतिभाओं का हाड़ौती गौरव सम्मान से नवाजना अच्छी पहल : महापौर राजीव अग्रवाल

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वाधान में 5 जनवरी को आयोजित होने वाले हाडोती गौरव सम्मान कार्यक्रम का आगाज रविवार को कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने पोस्टर विमोचन के साथ किया हाडौती गौरव सम्मान 2021 के कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा कमल ने बताया कि हाडौती गौरव सम्मान 2021 कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम रविवार को कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा वार्ड पार्षद कुलदीप गौतम वार्ड पार्षद इसरार अहमद छावनी हरि सुदन शर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिकों के सानिध्य में संपन्न हुआ।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने कहा कि न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के द्वारा हाडौती की प्रतिभाओ को सम्मानित करने का जो पुनीत कार्य किया जा रहा है उससे अन्य प्रतिभाओ का होंसला बढेगा व होड़ बढेगी। हाडौती गौरव सम्मान से प्रतिभाओ का विकास होगा तथा नए लोगो में कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा होगा। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा ने हाडौती के नाम से शुरू किये जा रहे हाडौती गौरव सम्मान 2021 को एक जन जन में उत्साह का संचार करने वाला बताया व् इसके लिए सोसायटी से प्रतिवर्ष इस तरह प्रतिभा निखार कार्यक्रम करते रहने का आव्हान किया।
पेंशनर समाज के हरीसुदन शर्मा ने सोसायटी के नवाचार की सराहना करते हुए सर्व धर्मो की हर क्षेत्र की प्रतिभाओ के बीच कम्पीटीशन पैदा करने के प्रयासो पर धन्यवाद दिया व् कहा कि ललक बढ़ाने से ही देश ,समाज विकास की तरफ बढ़ सकेगा। वार्ड पार्षद कुलदीप गौत्तम ने कहा कि हाडौती की प्रतिभाओं का सम्मान करना बहुत ही अच्छा पुनीत कार्य है जिन प्रतिभाओं ने हाडौती का नाम गौरवान्वित किया है उन्हें सम्मान देने की न्यू इंटरनेशनल सोसायटी की पहल सराहनीय है।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि समस्त धर्मगुरुओ के आशीर्वाद व् जनसहयोग से हाडौती गौरव सम्मान की नीव2018 में रखी गई थी, जनता, जनार्दन के सहयोग से इसे निरन्तर रखा जाने के प्रयास किये जा रहे हैं इसी क्रम में हाडोती गौरव सम्मान समारोह 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे से सनाढ्य सामुदायिक भवन महावीर नगर प्रथम कोटा में आयोजित होगा।
कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा कमल ने बताया कि कोटा सम्भाग के चारो जिलो कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, के, स्वतन्त्रता सेनानी, शहीद परिवारो के परिजन, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी,कवि, साहित्यकार, छात्र, छात्राएं, साहित्यकार, उन्नत कृषक, चिकित्सक, शिक्षाविद्, जनसेवक, महिला उत्थान, स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, खेल, समेंत अनेक क्षेत्रो में सर्व समाज के ख्याति प्राप्त 51 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारीगण वार्ड पार्षद गण राकेश कुमार अमित कुमार अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के विजय भारद्वाज घनश्याम शर्मा समेत विभिन्न संगठनो के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *