राजनीति

कोटा जल्द ही ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर हो जाएगा : शांति धारीवाल

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
यह आपदा का वक्त है, कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी इसका अंदाज किसी को नही था, पूरा देश इसकी भयावहता से लड़ रहा है हम अस्पतालों के ससाधनों में दिनोंदिन इजाफा कर रोगियों की जान बचाने का हर संभव प्रयास करने में जुटे हैं। अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर फीडबैक उसमें इजाफा करने और ऑक्सीजन, इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर सीएम और चिकित्सा मंत्री से संपर्क कर पूरे प्रयास कर रहा हूं। हमने जिनको खोया है उसकी बहुत पीड़ा है मेरी गहरी संवेदनाएं उन पीड़ित परिवारों के साथ है। शांति धारीवाल ने कहा कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा है इससे मुकाबला करने के लिए हमारे डॉक्टरस नर्सिंग स्टाफ जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है पल-पल का में फीडबैक ले रहा हूं जो भी जरूरत बताई जा रही है उसको पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं राज्य सरकार भी आपदा की इस घड़ी में अति संवेदनशीलता के साथ अपना फर्ज निभा रही रही है। कोटा जल्द ऑक्सीजन को लेकर अब आत्मनिर्भर बन जाएगा। आपदा से चल रही जंग का हमारा सामूहिक प्रयास हमें जीत दिलाएगा।

  • कोटा की जल्द बढ़ेगी ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि जैसे ही ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर परेशानियां सामने आने लगी तो राज्य सरकार ने राजस्थान तुरंत फैसला लेकर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए मंजूरी दे दी है। कोटा भी जल्दी ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बन जाएगा जिस से बड़ी राहत मिलेगी राज्य सरकार की ओर से प्राइवेट अस्पतालों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द अपने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करे।

  • राजनीति करने का नहीं मिल कर काम करने का वक्त है

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बयान जारी कर कहा है कि आपदा की इस घड़ी में पूरा देश कोरोना की भयावहता का शिकार है ऐसे नाजुक वक्त में विपक्ष राजनीति ना करें बल्कि राज्य सरकार के प्रयासों को गति देने में अपना योगदान दें ताकि इस महामारी पर काबू पाने में सफलता मिल सके। विपक्ष के नेता बयानबाजी करने के बजाए अपने-अपने क्षेत्रों में राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करने की आमजन से अपील करें, साथ ही अपने सुझाव भेजें ताकि राज्य सरकार जो प्रयास कर रही है सुझावों पर भी अमल कर इस महामारी के खिलाफ मजबूती के साथ जंग लड़ सके।

  • दवाइयों के किट करवाये जा रहे है उपलब्ध

मंत्री शांति धारीवाल ने कहा चिकित्सा विभाग की ओर से दवाइयों के किट वितरण का कार्य भी लगातार जारी है स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार क्षेत्रों में पहुंचकर दवाइयों के किटस उपलब्ध करवा रही है, इसमें कुछ दवाइयां केंद्र सरकार की ओर से भेजी जा रही है जिस में व्यवधान हो जाने पर दवाइयों के वितरण में परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा हैं, अगर किसी को दवा का किट उपलब्ध नहीं हुआ हो तो स्थापित किए गए कंट्रोल रूम पर संपर्क कर दवा का किट मंगवाए, ताकि शुरुआती दौर में ही कोरोना से निजात मिल सके।

  • इंदिरा रसोई बन रही है जरूरतमंदों के लिए मददगार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जरूरतमंदों के लिए इंदिरा रसोई को निशुल्क कर दिया है जिससे जरूरतमंदों को सुबह शाम भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है संकट की इस घड़ी में सरकार समाज के हर तबके के साथ तन्मयता के साथ खड़ी है संकट के इस काल मे स्वयंसेवी संस्थाएं और भामाशाह की मदद की पहल की भी मंत्री शांति धारीवाल ने सराहना की और कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना की आपदा से हमें निजात मिलेगी।

  • गाइडलाइन की पालना करें वैक्सीनेशन अभियान में गंभीरता से हिस्सा ले

मंत्री शांति धारीवाल ने ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहे कोरोनावायरस चिंता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को ग्रामीण इलाकों में रोकथाम रोगियों का इलाज और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं साथ ही जनप्रतिनिधियों से की अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें और गाइडलाइन की पालना करने के लिए उनकी समझाईश करें ताकि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण को फेलने से रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *