राजनीति

मंत्री शांति धारीवाल ने डॉ. दीपक को इफ्ला साईटेशन” देकर सम्मानित किया

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाईब्रेरी एसोशियेसन एण्ड इंस्टीट्युशन ( इफ्ला ) हेडक्वार्टर हग, नीदरलेण्ड से प्राप्त अधिकृत साईटेशन प्रदान कर सम्मानित किया। इससे ना केवल कोटा, अपितु राजस्थान सहित देश का मान बढा है। डॉ. श्रीवास्तव वर्तमान मे इनटरनेशनल इमर्जिंग लाईब्रेरी इनोवेटर्स (इनेली) के दक्षिण एशिया के मेंटर भी है।
डॉ. श्रीवास्तव ने उन्हें बताया कि विश्व के सबसे बडे पुस्तकालय संगठन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाईब्रेरी एसोशियेसन एण्ड इंस्टीट्युशन (इफ्ला) की “वॉल ऑफ फेम” मे दुनिया के उन मशहूर पुस्तकालय और सूचना पेशेवरों को नाम शामिल किया गया है जिन्होंने दुनिया भर से विचारों, प्रयास, समय, ऊर्जा का योगदान दिया है। ऐसे लोगों को सम्मानित करने के लिये “वॉल ऑफ फेम” की शुरुआत की है, जिसमे राजस्थान से एकमात्र पब्लिक लाईब्रेरीयन डा दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालय अध्यक्ष का नाम “वॉल ऑफ फेम” मे शामिल किया गया है। डॉ. श्रीवास्तव वर्तमान मे राजस्थान के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के अधीन राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा में सेवारत है। इनको के रास्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। कई देशों में ये अपने शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *