राजनीति

राज बब्बर और कपिल सिब्बल ने जयप्रकाश अग्रवाल के समर्थन में किया प्रचार

दिल्ली। कांग्रेस उम्मीदवार ने आज सुबह पीतमपुरा विधानसभा क्षेत्र बी डी, जी डी पार्क, एस यू पार्क, वैशाली पार्क, सीपी ब्लॉक, एस डी ब्लॉक, बीयू ब्लॉक पार्क के लोगों से मुलाकात की और उनसे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री अग्रवाल ने कहा, ‘12 मई को आप लोग वोटिंग जरूर करें। एक-एक वोट बीजेपी की इस सरकार को हटाने के लिए बहुत जरूरी है। जनता ने इस जुमलेबाज और झूठी सरकार को हटाने का पूरा मन बना लिया है। व्यापारियों ने कहा जीएसटी के कारण वे बहुत दुखी हैं, कांग्रेस की सरकार आए तो जल्द से जल्द हमें व्यापारियों की समस्या दूर होने की उम्मीद है, इसलिए हम कांग्रेस को वोट देंगे।’
आज श्री जय प्रकाश अग्रवाल ने अपने गृह क्षेत्र में पदयात्रा की जिसमें जन सैलाब उमड़ा पदयात्रा नई सड़क, मालीबाड़ा चौक, बालू केसरी मंदिर, किनारी बाजार, दारीबा, हौज काजी, बेडशाह बुला, हौज काजी, सीता राम बाजार ओर हिम्मतगढ़ समाप्त हुई। इस दौरान श्री जयप्रकाश ने कहा, “मेरे पद यात्राओं के दौरान लोगों का कांग्रेस के प्रति लगाव देखकर मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि देश में अगली सरकार कांग्रेस ही बनेगी। सभी वर्गों के लोगों का पॉजिटिव रेस्पांस देख कर मुझे काफी खुशी हुई है।“
जनसंपर्क के दौरान लोगों ने श्री जेपी अग्रवाल को माला पहनाकर स्वागत किया ओर उन पर फूलों की बारिश की, गले लगाया और विश्वास दिलाया कि इस बार कांग्रेस के अलावा और कोई सरकार नहीं चाहिए। इस अवसर पर लोगों में चर्चा थी कि अभी तक किसी भी उम्मीदवार को इतना मिलनसार नहीं देखा। वह हर किसी से आदर और सम्मान से मिलते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल चुनाव के समय ही जेपी उनसे मिलते हैं। लोगों ने विश्वास दिलाया कि कि वो अपना वोट तो देंगे ही ओर लोगों से भी अपील करेंगे कि वह जेपी अग्रवाल को ही वोट दें।’ श्री राज बब्बर ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा, ‘अग्रवाल जी ने अब तक जो भी किया है वो लोगो को याद है, जे पी अग्रवाल जी का काम बोलता है। आप अपना वोट जय प्रकाश अग्रवाल को देकर भारी मतों से विजयी बनाये।’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने कहा, ‘बीजेपी सरकार के दिन पुरे हो गए है और परेशान जनता उन्हें इस चुनाव मे भारी मतों से कांग्रेस को जीताकर करारा जवाब देगी। 23 मई को कांग्रेस सरकार आप सब के समर्थन से आ रही है।’
सभा में पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री माननीय वी. नरा यणस्वामी, सेलेम लोकसभा के पूर्व सांसद के वी. थनगबालू, कांग्रेस नेता चो. चतर सिंह, कमलाकांत शर्मा, एन राजा, मनोज यादव इन्द्र कौशिक, लेखराज मदान, हेमराज बैमाड जी, रोशन लाल आहूजा, ईश्वर बंसल, ए सुब्रमणीयम, श्रीमती आरती गर्ग, जरीना बेगम, मुरारी लाल, हाजी हाकिमुदीन, हाजी पप्पू, मुन्ने हसन भाई, रब्बानी, मुकेश वर्मा ब्रह्मनन्द गुप्ता, धिर सिंह टाँक त्री नगर कांग्रेस के हजारों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *