राजनीति

सांगोद स्टेडियम में 3 करोड़ में होगा खेल सुविधाओं का विस्तार : विधायक भरत सिंह

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
जिले के सांगोद उपखण्ड मुख्यालय पर खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधाऐं प्रदान करने के लिए विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर की पहल पर वर्तमान स्टेडियम का विस्तार कर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना में तीन करोड़ के विकास कार्य कराये जायेंगे। योजना के तहत सीएफसीएल द्वारा सीएसआर फंड से 50 प्रतिशत की राशि प्रदान की जायेगी।
विधायक भरत सिंह एवं जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ को कलेक्ट्रेट में सीएफसीएल के जनरल मैनेजर विशाल माथुर, पीसी श्रीनिवासन एवं वरिष्ठ प्रबंधक विकास भाटिया द्वारा प्रथम चरण में 90 लाख रूपये का चैक शुक्रवार को प्रदान किया गया है। योजना के तहत 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा तथा 50 प्रतिशत जन सहयोग अथवा सीएसआर फंड के माध्यम से व्यय की जायेगी। इससे सांगोद में नव निर्मित स्टेडियम में सभी खेल उपकरणों के साथ 200 मीटर सिंडर एथलेटिक ट्रैक, सिंथेटिक बॉस्केट बॉल कोर्ट, सीसी बॉस्केट बॉल कोर्ट, वॉलीबॉल मैदान, खौ-खौ खेल मैदान, सिंडर कबड्डी मैदान, जिम हॉल, बैठने के लिए सीढ़ियां, कार्यालय भवन तथा स्टेडियम में रोड़, शौचालय, लाइटिंग एवं पेयजल व्यवस्था के कार्य किये जायेंगे।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावों को मिलेगा मौका-

विधायक भरत सिंह ने कहा कि सांगोद में स्टेडियम में विभिन्न खेल सुविधाओं के विकास से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को खेलों में अभ्यास करने का मौका मिलेगा तथा देश-विदेश में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम में सभी कार्य गुणवत्ता के साथ दो वर्ष में पूरा कराते हुए आवश्यक खेल सामग्री को भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं आगे बढ़ने का मौका देना है। इसमें सीएफसीएल द्वारा दिये गए सहयोग से सभी कार्य समय पर कराने के साथ आवश्यकता पड़ने पर बजट की कमी नहीं रहने दी जायेगी। जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से खेल अधिकारी अजीम पठान को निर्देश दिए कि खेल सामग्री एवं निर्माण कार्यों में समय-समय पर गुणवत्ता की जांच करते रहे। सीएफसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर विकास भाटिया ने बताया कि खेल सुविधाओं के लिए वे निरंतर सहयोग के लिए तैयार है। क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए सहयोग प्रदान करेंगे।
जिला खेल अधिकारी अजीम पठान ने बताया कि स्टेडियम के लिए तीन करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें प्रथम चरण में 1 करोड़ 80 लाख व्यय किए जायेंगे। इस अवसर पर फुटबॉल कोच मीनू सौलंकी तथा खेल विभाग के अधिकारीगण एवं फुटबॉल अकादमी के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *