राजनीति

स्वायत्त शासन मंत्री ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण

कोटा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। वहीं भ्रमण के दौरान नये प्रोजेक्टों पर चर्चा कर संबंधित विभागों को तकमीना तैयार करने के निर्देश दिए।
स्वायत्त शासन मंत्री ने निरीक्षण की शुरूआत स्टेशन स्थित सुभाष लाईब्रेरी से की। यहां उन्होंने कन्सलटेन्ट अनूप भरतरिया से विस्तृत चर्चा कर लाईब्रेरी को राजस्थानी स्थापत्य शैली में छतरिया एवं महराब के साथ नये रूप में तैयार करने, शीतला माता मन्दिर से लेकर सम्पूर्ण लाईब्रेरी के भवन को कॉम्पलेक्स प्लाजा के रूप में स्टोन वर्क के साथ तैयार करने का प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन से आने वाले प्रत्येक राहगीर की प्रथम नजर कोटा स्थापत्य की ओर आकर्षित करे इस प्रकार का भवन तैयार करे। उन्होंने नगर निगम उत्तर के नवीन प्रस्तावित भवन के लिये नयापुरा में स्टेशन रोड़ पर जगह का अवलोकन किया तथा सम्पूर्ण क्षेत्र की पैमाईस करवाते हुए विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश दिए।

  • अल्बर्ट हॉल जयपुर की तर्ज पर दिखेगी कॉलेज इमारत :

उन्होंने राजकीय महाविद्यालय के ऐतिहासिक भवन को मूल स्वरूप में आकर्षक रूप में तैयार करने के लिये जयपुर के अल्बर्ट हॉल की तर्ज पर सामने पार्क तथा सूचना केन्द्र से लेकर सम्पूर्ण कॉलेज की फ्रंट दीवार के स्थान पर रैलिंग की डिजाईन तैयार करने के निर्देश दिए ताकि राहगीर ऐतिहासिक भवन के स्वरूप को निखार सके। उन्होंने मूल भवन की कैमिकल से सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कार्य को भी परियोजना में शामिल करने एवं महाराणा व सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा को भी भव्यता के साथ उचित स्थान पर स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीबी गार्डन के मुख्य द्वार को आकर्षक एवं भव्यता के साथ तैयार करने व किशोर सागर पाल की तरफ फव्वारों के पास जैसलमेर के पत्थरों की आकर्षक छतरियों के साथ आकर्षक द्वार तैयार करने के निर्देश दिए।

  • दीपावली से पूर्व विवेकानन्द सर्किल व भवनों का दिखेगा नया रूप :

उन्होंने विवेकानन्द सर्किल के सौन्दर्यकरण एवं भवनों के फसाड़ कार्य में धीमी प्रगति पर संवेदक को फटकार लगाते हुए कहा कि निर्धारित समय में सभी कार्य गुणवत्ता के साथ शुरू किये जाये। उन्होंने भवनों के फसाड़ कार्य को 7 फरवरी तक प्रत्येक मार्ग पर शुरू करने तथा आगामी दीपावली से पूर्व सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य चैराहे पर स्टेच्यू निर्माण में गुणवत्तापूर्ण पत्थर का उपयोग किया जाये। हाथी, घोड़े, शेर की प्रतिमाऐं पर्यटकों को हूबहू दिखाई दे इस प्रकार की तैयार करायें। उन्होंने नागाजी के बाग में परकोटे की तरफ पानी की नियमित आवक एवं चम्बल रिवर फ्रंट तक पानी निकासी के लिये रियासकालीन केनाल को चिन्हित करने व परकोटे पर उगे हुए पौधों की सफाई कर सुदृढ़ता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने किशोर सागर तालाब में जमा गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा पानी पर जमीं शैवाल की निरंतर सफाई के लिये मशीन चलाने व लापरवाही पर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरोवर पार्किंग के पास विस्तार के लिये रोड़ के ऊपर नवीन पार्किंग की डिजाईन तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे आने वाले समय में पार्किंग विस्तार के साथ आवागमन में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

  • विकास कार्य हो समय पर पूरे :

उन्होंने घोड़े वाले बाबा सर्किल का सौंदर्यकरण ऐरोड्राम सर्किल में अण्डरपास कार्य, सीटी मॉल के सामने ऐलीवेटेड रोड़, अनन्तपुरा चैराहे के पास ऐलीवेटेड रोड का भी निरीक्षण किया तथा सभी कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के लिये संबंधित अभियंताओं को प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीटी गार्डन ऑक्सीजोन पार्क का खुली जीप्सी में बैठकर सम्पूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण किया जहां पौधे लगाने के कार्य को गति देने, ऊँचाई एवं गुणवत्ता के पौधा का चयन करने, पार्क के अन्दर नहर एवं अनेक प्रतिमाओं की स्थापना के लिये बनाये गये स्टेªक्चरों का निरीक्षण किया। उन्होंने पिरामिड निर्माण सांइस म्यूजियम, काईटेनिक फव्वारे आदि विभिन्न परियोजनाओं के प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण कर पूर्ण गति के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने गणेश उद्यान का भी निरीक्षण कर द्वितीय फेज के विकास कार्यों के लिये नगर विकास न्यास के अधिकारियों को तकमीना तैयार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान शासन सचिव यूडीएच भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, दक्षिण राजीव अग्रवाल, उप महापौर पवन मीणा, विशेषाधिकारी यूआईटी आरडी मीणा, आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, सचिव राजेश जोशी, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया, राखी गौत्तम सहित नगर विकास न्यास के सभी अभियंतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *