राजनीति

बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर यूडीएच मंत्री धारीवाल ने साधा निशाना

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
कोटा। महंगाई के मुद्दे पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल केंद्र सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने केंद्र सरकार पर मोस्ट करप्ट सरकार होने का आरोप लगाया। कोटा में बुधवार को कांग्रेस समर्थित हाडौती विकास मोर्चा की ओर से महंगाई के खिलाफ निकाली गई आक्रोश वाहन रैली को हरी झंडी दिखाने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल गुमानपुरा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमले बोले मंत्री धारीवाल ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कुछ करीबी, चहते दोस्तो को फायदा पहुंचाने के लिए बड़े-बड़े पैकेज, मदद दे रही है जिसका खामियाजा आम जनता को महंगाई के रूप में उठाना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित किए गए सरकारी संस्थाओं, कारखानों को बेच ने का भी आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल भी किया कि केंद्र सरकार का खर्चा सरकारी संस्थाओं और कारखानों को बेचकर चल रहा है तो गरीब का खर्चा कैसे चलेगा बताये सरकार। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित सभी चीजों के बढे हुए दामों पर मंत्री धारीवाल ने कहा महँगाई से जनता की कमर तोड़ दी इस महँगाई की सपोर्टर केंद्र सरकार को जनता सबक सिखा कर रहेगी।
मंत्री शांति धारीवाल ने उज्जवला योजना को लेकर भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ उन सभी मुद्दों पर आंदोलन कर रही है जो आम जनता से जुड़े हैं लेकिन केंद्र की सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। हाडोती विकास मोर्चा की महंगाई के खिलाफ आक्रोश रैली के दौरान मोर्चा के संरक्षक राजेंद्र सांखला, महापौर राजीव भारती, मंजू मेहरा, उपमहापौर सोनू कुरेशी, कांग्रेस नेता अमित धारीवाल, पीसीसी महासचिव पंकज मेहता पीसीसी सदस्य डॉ जफर मोहम्मद शिवकांत नंदवाना जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी सहित कांग्रेस नेता मौजूद। वाहन रैली गुमानपुरा से रवाना होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई कलेक्ट्रेट तक पहुँची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *