धर्म

गणेश पूजन के साथ शुरू हुई लव-कुश रामलीला कमेटी की लीला

दिल्ली। वह शुभ मुहूर्त आखिरकार आ ही गया, जिसका इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे, क्योंकि नवरात्र के मौके पर विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रामलीला’ की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली की 40 साल पुरानी एवं राजधानी की प्रमुख लव-कुश रामलीला कमेटी ने भी गुरुवार को गणेश पूजन एवं गणेश वंदना पर आधारित भव्य नृत्य के साथ लालकिला मैदान में रामलीला मंचन की आध्यात्मिक शुरुआत कर दी। इस मौके पर हरियाणा से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह मुख्य अतिथि थे। सतपाल सिंह ने इस मौके पर अपने संक्षिप्त भाषण में कार्यक्रम में शिरकत कर रहे युवाओं की न केवल प्रशंसा की, बल्कि उनका उत्सावर्धन भी किया। कार्यक्रम में लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल भी मौजूद थे।
इस मौके पर अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस बार की रामलीला कहीं अधिक भव्य और बेहतरीन होगी, क्योंकि इस बार के लीला मंचन में बॉलीवुड के कई कलाकार अलग-अलग और महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। अशोक अग्रवाल ने कहा कि लव-कुश रामलीला कमेटी काफी पहले से लीला मंचन की तैयारी में जुट गई थी, इसलिए हमें पूरा यकीन है कि इस बार की लीला राजधानीवासियों को मन मोह लेंगी। हम अपनी तैयारियों का विस्तृत और अद्यतन जानकारी कमेटी की वेबसाइट पर भी साझा कर रहे हैं, जबकि पूरे दस दिन की रामलीला की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी, जो यू-ट्यूब पर उपलब्ध होगी। वह यह याद दिलाने से नहीं चूके कि इस बार की रामलीला में केवल फिल्म-टीवी के चेहरे ही नहीं, बल्कि राजनीति की दुनिया की कई हस्तियां भी नजर आएंगी। तभी तो राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री विजय सांपला निशाद राज का किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
इस बार मंचित होने वाली रामलीला में कौन कलाकार कौन सा किरदार निभा रहा है, इस राज से पर्दा उठाते हुए अशोक अग्रवाल ने कहा कि लव-कुश रामलीला कमेटी की इस साल की लीला में बॉलीवुड एवं टीवी इंडस्ट्री के कई नामचीन कलाकार विभिन्न पात्रों को जीवंत करते नजर आएंगे, मसलन – बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद कुंभकर्ण की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सुरेंद्र पाल राजा जनक के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान के कोच की भूमिका निभा चुके जगदीश कालीरमन को लोग हनुमान के रूप में देखेंगे, तो रामायण के अहम पात्र रावण के रोल में मुकेश ऋषि नजर आएंगे, वहीं ‘भजन सम्राट’ अनूप जलोटा केवट के रोल में और अरुण मेंडोला लक्ष्मण का किरदार निभाते नजर आएंगे, तो पॉप सिंगर शंकर साहनी राजा दशरथ के किरदार को जीवंत करते नजर आएंगे। बॉलीवुड कलाकार अवतार गिल ‘खार’ की भूमिका निभाएंगेए जबकि शाहबाज खान ‘मेघनाद’ के रोल में नजर आएंगे। बिंदु दारा सिंह ‘हनुमान’ के किरदार को जीवंत करेंगे, तो रविकिशन ‘नारद’ का रोल करेंगे। वहीं अमिता नांगिया ‘सुमित्रा’, शीबा ‘कौशल्या’ एवं मानिनी मिश्रा ‘कैकेयी’ के किरदार को जीवंत करती नजर आएंगी। इस बार ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ फेम जादूगर हसन कमाल रिजवी का जादू-कला का प्रदर्शन भी रामलीला का एक अलग आकर्षण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *