सामाजिक

‘डब्लू.बी.ओ’ समाज के अच्छे और जिम्मेदार नागरिकांे को 5100/- रुपए का इनाम देकर सम्मानित करेगा

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर वर्ल्ड ब्रदरहुड आॅर्गेनाइजेशन (डबलू.बी.ओ) ने एक कदम उठाते हुए घोषणा की है कि जो भी आम नागरिक सड़क पर घटित चेन/पर्स झपटमार अपराधी को दिल्ली पुलिस थाने अथवा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाएगा उसको वर्ल्ड ब्रदरहुड आॅर्गेनाइजेशन (डबलू.बी.ओ) की तरफ से 5100/- रूपए का इनाम देकर सम्मानित किया जायगा।
इस अवसर पर वर्ल्ड ब्रदरहुड आॅर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सरदार एस.एस. मारवाह ने कहा कि – ‘वक्त के साथ हमारी संवेदनशीलता कम होती जा रही है। पुलिस हर वक्त हर जगह नहीं मौजूद हो सकती है। इस तरह की घटनाओ को रोकने के लिए हमें खुद हिम्मत दिखानी होगी व आगे आना होगा। 5100/- रूपए का इनाम उस आम आदमी को दिया जाएगा जो दिल्ली की सड़क पर घटित चेन/ पर्स झपटमार को पुलिस थाने अथवा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाएगा। इंसान ही इंसान के काम नहीं आएगा तो कौन आएगा।’
इस अवसर पर वर्ल्ड ब्रदरहुड आॅर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय महासचिव सरदार इकबाल सिंह जगदेव नें कहा – ‘इस योजना से दिल्ली के लोगो में जिम्मेदारी की भावना और जागेगी और हम सब मिलकर दिल्ली पुलिस के साथ इस भागीधारी को निभायएंगे।’ इस अवसर पर वर्ल्ड ब्रदरहुड आॅर्गेनाइजेशन के युवा मोर्चे के अध्यक्ष जसमीत मारवाह ने कहा – ‘युवा नागरिको में समाज सेवा का भाव जागे और समाज से अपराध दूर करने में और अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए युवा आगे आए।’ इस अवसर पर वर्ल्ड ब्रदरहुड आॅर्गेनाइजेशन की महिला मोर्चा की प्रभारी श्रीमती ममता चौधरी नें कहा- ‘महिलाओं की जान-माल की सुरक्षा हम सभी नागरिको की ज़िम्मेदारी है। हमारा यह कार्यक्रम समाज में नई ऊर्जा का संचार करेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *