सामाजिक

विश्व महिला दिवस पर दिल्ली पुलिस द्वारका डिस्ट्रिक्ट एवं स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब्स ने आयोजित किया मैगा हैल्थ कैम्प

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस द्वारका डिस्ट्रिक्ट एवं स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब्स ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में, दिल्ली पुलिस द्वारका के सहयोग से, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, सेक्टर 9, द्वारका में एक मैगा हैल्थ कैम्प लगाया। शिविर में नेत्रों व रक्त के परीक्षण, आहार संबंधी सलाह और चिकत्सक से परामर्श की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। चानन देवी हॉस्पिटल की डॉ. सुनीता लाम्बा ने महिलाओं के स्वास्थय की देखभाल के बारे में लोगों को जागरूक किया। लगभग 450 महिलाओं ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
शिविर का उद्घाटन शिबेश सिंह,आईपीएस, डीसीपी- द्वारका ने किया। उन्होंने महिला हैल्थ कार्ड जारी करते हुए कहा, ‘मुझे विश्व महिला दिवस पर महिला हैल्थ कार्ड जारी करते हुए प्रसन्नता हो रही है। इस तरह के शिविर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायक होते हैं, खास कर महिलाओं के लिए।’
इस अवसर पर उपस्थित अन्य महत्वपूर्ण लोगों में प्रमुख थे- संतोष कुमार मीणा, आईपीएस, एडीशनल डीसीपी-1 द्वारका, विचित्रा वीर, एडीशनल डीसीपी-2 द्वारका तथा ओमवती मलिक, एसीपी, सीएडब्ल्यू सेल, द्वारका, तथा पवन गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टार इमेजिंग एवं पैथ लैब्स। समीर भाटी, ऑपरेशंस हेड, स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब्स ने कहा – ‘महिलाओं का उपचार हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। हम द्वारका जिला पुलिस के सहयोग के लिए आभारी हैं।’
शिविर में चिकित्सकों ने महिलाओं को गैर-संचारी रोगों से बचने की सलाह दी और हर रोज किसी न किसी रूप में शारीरिक गतिविधि को बनाये रखने तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब में हर तरह के मेडिकल टैस्ट और परीक्षण होते हैं, और यहां सीटी स्कैन, एमआरआई, वॉल्युमेट्रिक अल्ट्रासाउंड, बोन डेंसिटोमीटर, डिजिटल मैमोग्राफी, ओपीजी, एक्सरे तथा ऑटोएनालाइजर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब की ओर से जागरूकता कार्यक्रमों, व्याख्यानों और स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन नियमित तौर पर होता रहता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *