सामाजिक

कीर्ति नगर जवाहर कैंप में डिंपल चोपड़ा ने बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर जवाहर कैंप में डिंपल चोपड़ा, पूर्व प्रत्याशी, एमसीडी रमेश नगर ने बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। इस चित्रकला प्रतियोगिता का विषय था ‘मेरे सपने मेरा संकलप’। जवाहर कैंप के 3 साल से 15 साल के बच्चों नें उत्साह से हिस्सा लिया। कुल 400 बच्चों ने प्रतियोगिता में शिरकत की। इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को श्रीमती शर्मिष्ठा मुकर्जी, अध्यक्षा, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में श्रीमती सुशीला खोरवाल, निगम पार्षद, करोल बाग, श्रीमती गुरमीत कौर, पूर्व निगम पार्षद, मयूर विहार, श्रीमती कुलविंदर कौर, श्रीमती मोहिनी शर्मा, रजनी जी, आरती जी, अफसर झा, लाडो देवी, आदि महिलायों ने हिस्सा लिया। इसके इलावा सतीश लाम्बा, अजित डबास, हरजीत सिंह, योगेश जैन ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।
इस अवसर पर श्रीमती शर्मिष्ठा मुकर्जी, अध्यक्षा, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी नें कहा -‘इस चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में कला के प्रति प्रेम उजागर होता है और बच्चो के क्रिएटिव स्किल को आगे करने में सहयोग मिलता है।’
डिंपल चोपड़ा, पूर्व प्रत्याशी, एमसीडी रमेश नगर नें कहा – ‘हमने इस चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को अपने सपने कैनवास पे उतरने का सावजनिक रूप से मौका दिया, ताकि बच्चे अपने सपनांे को साकार करने के लिया निरंतर प्रयास करे।’
राजेश चोपड़ा, मानसरोवर गार्डन ब्लॉक अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी नें कहा – ‘बच्चों और क्षेत्र के विकास के लिया निरंतर हम सामजिक कार्यक्रम करते रहेंगे। क्षेत्र की समस्या और विकास योजनाओं के लिया हमारी संस्था हमेशा आवाज उठाते रहेगे।’
अंत में डिंपल चोपड़ा ने सभी बच्चों, उनके परिजनों, जवाहर कैंप की जनता, कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *