सामाजिक

‘दिल्ली प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आयोजित महिला खेल समागम ’ अपराजिता- 2017

दिल्ली प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सनातम धर्म पब्लिक स्कूल, कीर्ति नगर, में महिला खेल समागम ’अपराजिता- 2017 आयोजित कराया गया। जिसमें दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी समाज की महिलाओं एवं बच्चियों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर दिल्ली प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन प्रदेश अध्यक्ष किरण लढ़ा ने बताया कि ‘दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में, दिल्ली प्रदेश स्तर पर प्रथम बार महिलाओं के लिये विभिन्न खेल स्पर्धाओं का ऐसा समागम आयोजित किया गया है।’
इस खेल समागम के आयोजन का मूल उद्देश्य माहेश्वरी समाज की महिलाओं, खास कर युवतियों में खेलों के प्रति रूचि और जागरूकता उत्पन्न करना है। लड़कियों में बचपन से ही स्पोर्ट्स के प्रति रुझान बढ़े, उन्हें सकारात्मक प्रेरणा मिले, उनमें। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना निर्मित हो, उनके जीवन मे अनुशासनबद्ध खेल भावना विकसित हो, उनमे छुपी प्रतिभा बाहर आए।
पेरेंट्स की जागरूकता बढ़े, अभिभावक स्वयं आगे आकर लड़कियों को समय, साधन और प्रेरणा दे, इन्हीं बहुत सारे उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुये प्रदेश संगठन द्वारा प्रथम बार यह समागम आयोजित किया गया है। जिसमें सात क्षेत्रों की 80 बहनों ने विभिन्न खेलों मे भाग लिया। हम यह भलीभांति जानते है कि जिन लोगों मंे बचपन में ही स्पोर्ट्स के प्रति रुझान उत्पन्न हो जाता है, आगे जाकर वह उनके जीवन का अभिन्न भाग बन जाता है और यह उनके उत्तम स्वास्थ्य की गारंटी बन जाता है। बैडमिंटन ,टेबल टेनिस, खोखो, विभिन्न तरह की रेस व कैरम को इसमें शामिल किया गया है ।
आज के मुख्य अतिथि डाॅ. एस एन चाण्डक, श्रीमति सोनाली मूंदड़ा, श्रीमति कान्ता गगरानी, श्री भारतभूषण जी मदान, श्री मनोहर लाल जी कुमार, थे। स्वागतअध्यक्ष श्री मति बबीता जी माहेश्वरी थी। माहेश्वरी समाज के अन्य कई समाज बंधु, कई संस्थाओं के प्रमुख, और संगठन की सदस्य बहनें उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन किया सचिव श्यामा भांगड़िया व सहसचिव इन्दु लढा ने। सुकिर्ती समिति की संयोजिका उर्वशी साबू, व उनकी टीम की नीरू लाहोटी, उर्मिला माहेश्वरी, शालू दूदानी, ने इस पूरी प्रतिस्पर्धा को कराने मे अहम भूमिका निभाई। दिल्ली प्रदेश की पदाधिकारी बहनों मे मंजू मानधना, उमा झंवर, सुनीता मूंदड़ा, राजश्री मोहता, मधु मून्दड़ा, सुधा डागा, आशा रांदड, पूनम तोषनीवाल, वीणा काबरा, मंजु जाजु व सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियांे ने काम को संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *