सामाजिक

शिर्डी साईं बाबा फाउंडेशन अब मंत्रो के जरिये युवापीढ़ी में नई ऊर्जा और जोश पैदा करेगी

मुंबई। साईं बाबा फाउंडेशन (एसएसबीएफ) के प्रबंध ट्रस्टी व फिल्म और धारावाहिकों के निर्माता तथा अभिनेता आशिम खेत्रपाल ने ३० धार्मिक मंत्रों की रिकॉर्डिंग शनिवार ९ जून २०१८ को मुंबई के अँधेरी (वेस्ट) में स्थित ए टू स्टूडियो में शुरू किया। जिसमें ‘शिव मंत्र’, ‘गणेश मंत्र’, ‘साई मंत्र’ जैसे ३० धार्मिक मंत्रो की रिकॉर्डिंग गायक आशिम खेत्रपाल की आवाज में रिकॉर्ड हो रहा है और जिसे संगीतकार अमर प्रभाकर देसाई ने संगीत से संवारा है। और यह पूरा काम मशहूर लेखक विकास कपूर के देखरेख में हो रहा है।
धार्मिक मंत्रों की रिकॉर्डिंग के बारे में आशिम खेत्रपाल ने कहा, ‘मंत्रो में बड़ी शक्ति होती है। उसके सुनने भर से हमें नई शक्ति और जोश मिलता है। आज सभी लोग परेशान है, चाहे किसी भी रूप में। यह सभी मंत्र काफी काम करते है, इससे लोगों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।जोकि आप कभी भी सुन सकते है, जिससे मन एकाग्र हो जाता है। जब भी हम किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते है तो हमको मानसिक शांति मिलती है। जिसका कारण है वहाँ पर चलने वाले वैदिक मंत्र, उपदेश, श्लोक इत्यादि।’
धारावाहिक ‘ॐ नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘जय संतोषी माँ’ जैसे सुपरहिट धार्मिक धारावाहिको और फिल्मों में पिछले २२ साल से लेखक के तौर पर मशहूर लेखक विकास कपूर ने कहा, ‘आज लोग धीरे-धीरे लोग मंत्र की शक्ति को लोग भूलते जा रहे है। यह एक तरह से मैडिटेशन का काम करता है। और हमारे शरीर में नई शक्ति और ऊर्जा प्रदान करता है। हमलोग शिर्डी साईं बाबा फाउंडेशन की तरफ से यह कोशिश कर रहे है कि आज की युवा पीढ़ी जागृत हो और इन मंत्रो की शक्ति को समझे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *