सामाजिक

हम – डेडिकेटेड फॉर सेवा संस्था की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा व चिंतन बैठक बयाना में हुई संपन्न

नई दिल्ली। हम – डेडिकेटेड फॉर सेवा (रजि.) संस्था जो दिल्ली-एनसीआर में समाज सेवा के कार्य करती है की कार्यकारणी की दो दिवसीय वन विहार यात्रा व चिंतन बैठक 21 व 22 नवम्बर को सम्पन्न हुई। यह यात्रा व चिंतन बैठक राजस्थान के भरतपुर जिले में बयाना में हुई। बयाना के प्रमुख समाजसेवी श्री प्रदीप आर्य के सहयोग से उनके द्वारा संचालित लक्ष्मी पैलेस में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के रहने व बैठक की व्यवस्था हुई।
यह वन-विहार व चिंतन बैठक संस्था के अध्यक्ष श्री अमित कुमार सिंह, एडवोकेट के नेतृत्व में संपन्न हुई। इसमें संस्था के महामंत्री श्री संचित वाजपेयी, कार्यक्रम संयोजक श्री राजीव कुमार, सह-संयोजक श्री सचिन कुमार, एडवोकेट व अन्य उपाध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्रों के संयोजक व सह-संयोजक रहें।
यात्रा 21 नवम्बर प्रातः 9 बजे दिलशाद गार्डन से प्रारम्भ हुई जहाँ से सभी बयाना के लिए रवाना हुए। दोपहर 2 बजे सभी बयाना में लक्ष्मी पैलेस पहुंचे जहाँ वहां के संचालक श्री प्रदीप आर्य व श्री उनके भाई श्री संदीप आर्य ने सभी का स्वागत किया। सभी सदस्यों ने भोजन किया साथ ही वहां उद्घाटन सत्र व सभी का विस्तृत परिचय भी हुआ।

  • महाराणा सांगा स्मारक पर वीर सपूतों को नमन

भोजन पश्चात सभी साथी बयाना से खानुआँ स्थित महाराणा संगा स्मारक के लिए रवाना हुए. राणा सांगा स्मारक एक पहाड़ी पर स्थित है जिस पहाड़ी पर महाराणा सांगा और मुगल आक्रान्ता बाबर का भीषण युद्ध हुआ. बाबर के पास अनेको गोला बारूद होते हुए भी वह जीत न पाया। इस भीषण युद्ध के प्रमाण आज भी वहां की चट्टानों पर स्थित है. सभी ने वहां आनंद लिया और अपने वीर सपूतों को नमन किया. जिसके बाद सभी ने रूदावल स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन किये और वापस बयाना के लिए प्रस्थान किया. वापस बयाना आकर चिंतन बैठक का सत्र हुआ. जिसके बाद भोजन करने के बाद दिन समाप्त हुआ।
अगले दिन 22 नवम्बर को प्रातः अल्पहार के पश्चात चिंतन बैठक का दूसरा सत्र हुआ जिसमे संस्था के विस्तार की योजना पर चर्चा हुई, उसके बाद थोड़ी देर विश्रांति पश्चात पुनः चिंतन बैठक का तीसरा और अंतिम सत्र हुआ जिसमे संस्था के आगामी एक वर्ष के कार्यक्रमों पर विचार हुआ व अगले वर्ष का पंचांग तैयार हुआ की कब क्या सेवा कार्य करने है. इसके बाद भोजन में राजस्थानी प्रमुख भोजन दाल – बाटी – चूरमा का सभी ने आनंद उठाया।

  • बाँध बरेठा में आनंद – पर्वतारोहण व संघ की प्रार्थना भी की

इसके बाद सभी बयाना से बाँध बरेठा के लिए निकले. बांध बरेठा में सुन्दर दृश्य का आनंद उठाया. पर्वत पर ट्रैकिंग कर वहां उद्घोषो से पुरे क्षेत्र में एक उत्साह का वातावरण उत्पन्न किया. और अंत में वहां संघ की प्रार्थना कर यात्रा को संपन्न किया, और सभी सीधे दिल्ली वापस की लिए निकल गये।
इस यात्रा व चिंतन बैठक में संस्था के अध्यक्ष – श्री अमित कुमार सिंह, एडवोकेट, महामंत्री – श्री संचित वाजपेयी, उपाध्यक्ष – श्री राहुल पाल, एडवोकेट, श्री रबी कुमार एडवोकेट, श्री नितिन चैधरी, एडवोकेट, सचिव – श्री राजीव कुमार (कार्यक्रम संयोजक) श्री सचिन कुमार, एडवोकेट (कार्यक्रम सह-संयोजक), कार्यकारिणी सदस्य – श्री सोनू पाल, श्री गौरव जैन, श्री नीरज वर्मा व क्षेत्रों के संयोजक व संयोजक – श्री अमन गिरी, श्री वरुण माहेश्वरी, श्री सतेन्द्र कुमार, श्री दिवंशु वाजपयी रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *