सामाजिकहलचल

चिकित्सा विभाग द्वारा 6249 रोगी/परिजनों को घर बैठे दवाइयां उपलब्ध कराई

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल
कोटा। जिले में कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन रोगियों के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर घर बैठे निशुल्क दवाऐं चिकित्सा विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वर्तमान में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। 6 हजार 249 रोगियों को विभाग द्वारा दवाइयों की किट उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में कोविड जांच उपरान्त सामान्य रोगियों को होम आईसोलेशन किया जा रहा है जिनमें अब तक 6 हजार 249 रोगी अथवा परिजनों को कोविड़ प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सकों द्वारा सूझाई गई दवाओं की किट घर बैठे उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा होम आईसोलेशन किये गये रोगियों की निगरानी के लिए स्थानीय चिकित्सा संस्थानवार चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है जिससे रोगी आपात स्थिति में संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं। उन्होने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा क्षेत्रवार टीमें घटित कर होम आईसोलेशन रोगियों को दवाओं की किट निरंतर उपलब्ध करवाई जा रही है।उन्होंने आम लोगों के लिए चिकित्सा विभाग के हेल्पलाईन नं. भी जारी किये हैं जिन पर होमआईसोलेशन रोगी दवाओं की आवश्कताओं के बारे में सूचना ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि हेल्पलाईन नं. 0744 2329529 एवं 2450260 तथा 9530390420 है

  • न्यास ने बांटे 5000 मास्क

मंगलवार को नगर विकास न्यास द्वारा शहर में चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्य स्थलों पर कार्यरत मजदूरों को लगभग 5000 मास्क का वितरण किया गया।न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा चम्बल रिवर फ्रंट, देवनारायण पशुपालक योजना एवं अन्य अंडरपास तथा ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूरों को मास्क दिए गए।

  • 2 दुकानें की सीज

नगर विकास न्यास द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 2 दुकानों को सीज किया है। न्यास के उप सचिव एवं कार्यपालक मजिस्टेट चन्दन दुबे ने बताया कि शहर के सरोवर पार्किंग के पास डिस्पोजेबल सामान बेचने वाली 2 दुकानों पर गाईडलाइन की पालना नहीं करने एवं धारा 144 के प्रतिबधों का उल्लघंन करने पर सीज की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इन को 72 घंटों के लिए सीज किया गया।

  • दो दुकानों को किया सीज

नगर निगम कोटा दक्षिण आयुक्त कीर्ति राठौड़ के निर्देश पर नगर निगम दस्ते द्वारा मंगलवार को दक्षिण क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना कर व्यवसाय कर रहे दो दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए उनकी दुकानों को सीज किया गया। निगम आयुक्त ने बताया कि दादाबाड़ी में आइसक्रीम पार्लर द्वारा बगैर मास्क के व्यवसाय किया जा रहा था और कस्टमर भी बगैर मास्क के थे तथा संतोषी नगर चैराहे पर एक मिठाई प्रतिष्ठान पर गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए बगैर मास्क के समस्त कार्य किए जा रहे थे, टीम द्वारा मौके पर बगैर मास्क के खरीदारी करते पाए जाने पर 9 ग्राहकों से 18 सौ रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *