खेल

दिल्ली ज्वैलर्स स्पोर्ट्स लीग ने अपनी टी-10 क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। दिल्ली ज्वैलर्स स्पोर्ट्स लीग (डीजेएसएल) द्वारा इनडोर क्रिकेट बाॅक्स की शानदार लाॅन्च पार्टी के बाद दिल्ली 17 दिसंबर 2018 को ओपनिंग सेरेमनी के साथ त्यागराज स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में टी-10 मैचों का लुत्फ उठाने के लिए तैयार है। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग से प्रख्यात दिग्गजों, 10 सेलेब्रिटी टीम ब्रांड एम्बेसडर, 20 प्रोफेशनल माॅडल, दिल्ली के पावर सर्किलों से प्रमुख हस्तियों, खेल हस्तियों और प्रमुख व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आकर्शक एवं मनोरंजन गतिविधियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूरे इनडोर क्रिकेट बाॅक्स इवेंट को दिल्ली की गो टु थीम पार्टी द्वारा तैयार किया गया और वेडिंग प्लानर ‘प्लेनेट जश्न’ के निदेशक अनुभव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, ‘हमने एक बेहद भव्य इवेंट के लिए पूरी कोशिश की और इस तरह का आयोजन दिल्ली में कभी नहीं देखा गया। उम्मीद है कि डीजेएसएल से जुड़े हर व्यक्ति द्वारा महीनों तक किए गए कठिन परिश्रम का यह उचित परिणाम है।’
दिल्ली ज्वैलर्स स्पोर्ट्स लीग के मुख्य संस्थापक अमन गुप्ता ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर के ज्वैलरों को एक भव्य प्लेटफाॅर्म मुहैया कराना मेरा सपना था और जहां वे और उनके परिवार औपचारिक तरीके से एक साथ उपस्थित हो सकें, एक-दूसरे को समझ सकें और प्रत्येक भारतीय के पसंदीदा गेम ‘क्रिकेट’ के जरिये आनंद और फिटनेस का लाभ उठा सकें। मैं इस सपने को साकार होते देखकर बेहद उत्साहित हूं और चाहता हूं कि यहां एक खिलाड़ी, गेस्ट, प्रायोजक या पारिवारिक सदस्य के तौर उपस्थित हर व्यक्ति को शानदार अनुभव हासिल हो।’
इसलिए, दिल्ली ज्वैलर्स स्पोर्ट्स लीग 17 से 21 दिसंबर 2018 के बीच त्यागराज स्टेडियम में अपनी पांच दिवसीय टी-10 इनडोर क्रिकेट बाॅक्स प्रोग्राम के जरिये सरकार की ‘खेलो इंडिया खेलो!’ पहल का समर्थन कर अपना योगदान दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *