खेल

विश्वा दंड चैम्पियन गुरु धर्मपाल यादव की याद में इनामी दंगल

दिल्ली। यमुना युवक केन्द्र (रजि.) द्वारा गुरु धर्मपाल यादव ( विश्व दंड चैम्पियन) की याद में होली के अवसर पर इनामी दंगल का आयोजन घाट नंबर 2 यमुना बाजार में किया गया।
यमुना युवक केंद्र के महासचिव विजय शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले 60 सालों से यहां विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम से सभी व्यायामशाला एवं अखाड़ों को अनुदान देने की मांग की ताकि यहां के पहलवान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो। दंगल के संयोजक खलीफा अजय यादव ने बताया कि 100 से अधिक पहलवान एवं भारी संख्या में लोग उपस्तिथि रहे।
दंगल में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ने केंद्र द्वारा बच्चों एवं युवकों को निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे पदाधिकारियों की सराहना की और पहलवानों को कुश्ती में देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के सिल्वर पदक विजेता नमाह विनोद को गोल्ड गुर्ज देकर और शाल उड़ाकर सम्मानित किया स दंगल में हरि दत्त शर्मा समाजसेवी, रमेश दत्ता, पूर्व उपमहापौर, डॉ. आर. बी. सिंह, पूर्व एल्डरमैन हर्ष शर्मा, पूर्व निगम पार्षद, दिल्ली कुश्ती संघ के अध्यक्ष पहलवान राज सिंह ने विजेता पहलवानों, उस्ताद खलीफा को पगड़ी पहनाकर, सम्मानित किया गया।
पहलवानों ने अपने अपने बराबर के पहलवानों से कुश्ती लड़कर विजय हासिल की स सबसे बड़ी कुश्ती पहलवान विकास अखाड़ा गुरु धर्मपाल यादव ने पहलवान रितिक को रोचक मुकाबले में हराकर दंगल का गुरुज और नगद इनाम जीता इसके अलावा नकुल ने अभिनंदन को, फेजान ने हिमांशु को निशांत ने नितिन को, रेहान ने तारा सिंह को सौरभ ने पवन कुमार को दंगल में हराकर नगद इनाम हांसिल किया दंगल का संचालन करने में प्रचार मंत्री पुलकित चतुर्वेदी ने भी सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *