व्यापार

जनवरी और फरवरी 2018 के दौरान एयरटेल टीवी भारत में सर्वाधिक डाउनलोड की जाने वाली वीडियो एॅप

नईदिल्ली। एयरटेल के ग्राहकों के लिए शानदार खबर है। एयरटेल की लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग एॅप एयरटेल टीवी ग्राहकों के लिए आगामी वीवो आईपीएल 2018 के सभी लाइव मैचों की अनलिमिटेड फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा हाॅट स्टार के जरिए पेश कर रही है। इतना ही नहीं, एयरटेल ने इस अनुभव को बेहतर बनाने के इरादे से एयरटेल टीवी एॅप का नया वर्जन भी पेश किया है। एॅप के नए वर्जन में एक अलग क्रिकेट सैक्शन है जिसे यूजर्स को लाइव एक्शन के अलावा बेहद शानदार क्यूरेटेड अनुभव देने के मकसद से खासतौर से तैयार किया गया है। एयरटेल टीवी यूजर्स अपनी पसंदीदा टीमों का चयन कर उन्हें फाॅलो कर सकते हैं, जो मैच खेले जा रहे हैं उनकी खबर जान सकते हैं, और आने वाले षैड्यूल की जानकारी भी ले सकते हैं और ये सब वे एयरटेल टीवी एॅप से बाहर निकले बगैर ही कर सकते हैं। साथ ही, स्पेशल स्कोर बोर्ड नोटिफिकेषन भी मिलेंगे ताकि यूजर्स को क्रिकेट की सारी ताजा खबर मिलती रहे। एॅप के नए वर्जन में इंटरेक्टिव गेम्स और कन्टेस्ट भी होंगे जिनमें भाग लेकर आकर्शक पुरस्कार जीते जा सकते हैं। आईपीएल एक्शन की अनलिमिटेड फ्री स्ट्रीमिंग के अलावा और बहुत कुछ का आनंद लेने के लिए ;

1- एयरटेल के ग्राहकों को एयरटेल टीवी एॅप का नवीनतम वर्जन इंस्टाॅल करना होगा (जो कि एंड्राॅयड तथा आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है)। नए यूजर्स एॅप को डाउनलोड कर सकते हैं जबकि मौजूदा यूजर्स को आॅटोमेटिक अपडेट का नोटिफिकेषन मिलेगा।

2- नाॅन-एयरटेल यूजर्स को एयरटेल 4जी सिम खरीदना होगा और अपने स्मार्टफोन के सिमस्लाॅट 1 में इसे लगाकर वे स्टैप 1 का पालन कर आनंद ले सकेंगे। एयरटेल टीवी एॅप जनवरी और फरवरी 2018 के दौरान भारत में सर्वाधिक डाउनलोड’  की जाने वाली वीडियो ओटीटी एॅप बन चुकी है।

एयरटेल टीवी एॅप पर सभी कन्टेंट जून 2018 तक एयरटेल के पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त उपलब्ध हैं। अब रोचक लाइव आईपीएल एक्षन भी इस पर उपलब्ध कराने के बाद एयरटेल टीवी एॅप पर ग्राहकों को संपूर्ण एंटरटेनमेंट अनुभव मिलेगा जिसमें लाइव टीवी से मूवीज, षो, ओरिजिनल सीरीज और बहुत कुछ शामिल है। समीरबतरा, सीईओ-कन्टेंट एवं एॅप्स, भारती एयरटेल ने कहा, ’’हमें अपने कन्टेंट कैटलाॅग में आईपीएल का अनलिमिटेड लाइव एक्शन शामिल करते हुए बेहद खुषी है। अब एयरटेल टीवी एॅप यूजर्स इस शानदार क्रिकेट आयोजन के लाइव एक्षन को कतई मिस नहीं करेंगे और जहां भी चाहें वहीं से इसका आनंद ले सकेंगे।‘‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *