हलचल

जेके सीमेंट ने जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन के विशेष संस्करण का कानपुर में आयोजन किया

कानपुर। भारत की प्रीमियर सीमेंट कंपनी, जेके सीमेंट ने आज जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन का आयोजन कानपुर में किया, जहां 10,000 से अधिक लोगों, 57 स्कूलों के 8,000 बच्चों और 500 दिव्यांगों ने बड़े जोश के साथ हिस्सा लिया। इस ईवेंट में श्री यदुपति सिंघानिया, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, जेके सीमेंट और श्रीमती सुशीला सिंघानिया जी मौजूद थे।
जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन का सिद्धांत दो महत्वपूर्ण उद्देश्यों- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्वजवाहक स्वच्छ भारत अभियान और दिव्यांगों को समाज में समानता का स्थान दिलाने के लिए स्थापित किया गया। रन के बाद दिव्यांगों सहित अनेक प्रतिभागियों ने शहर में स्वच्छता अभियान संचालित करने में सहयोग दिया।
कानपुर का विशेष संस्करण जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन के तीसरे संस्करण के बाद आयोजित किया जा रहा है, जो राजस्थान में अक्टूबर में कोटा, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर एवं जयपुर में संपन्न हुआ। जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन की प्रेरणा भारतीय सेना द्वारा की जाने वाली निस्वार्थ सेवा की भावना से मिली है। यह विचार कारगिल युद्ध के अनुभवी, मेजर डीपी सिंह – भारत के पहले ब्लेड रनर एवं लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड्स धारक ने दिया, जिन्होंने 18 से अधिक मैराथन दौड़ पूरी की हैं।
श्री यदुपति सिंघानिया, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, जेके सीमेंट, ने कहा, ‘‘कानपुर में रन को मिली शानदार प्रतिक्रिया काफी उत्साहवर्धक है। कानपुर हमें बहुत प्रिय है, क्योंकि इसका जेके सीमेंट की विरासत के साथ बहुत गहरा संबंध है। शहर में सभी क्षेत्र के लोगों से मिली शानदार प्रतिक्रिया देखकर बहुत खुशी मिलती है। हमें इस उद्देश्य से जुड़ने पर र्गी है और हमें विश्वास है कि जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन भविष्य में नई ऊँचाईयों को छू लेगा।’’
इस ईवेंट में रन की दो श्रेणियां हैं – पांच किलोमीटर और तीन किलोमीटर। पांच किलोमीटर रेस समयबद्ध है और इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है। इस अभियान में प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए तीन किलोमीटर की दौड़ खासतौर से स्कूली बच्चों या छोटी दूरी दौड़ने के इच्छुकों के लिए आयोजित की गई। जेके सीमेंट कानपुर गौरव के रोटरी क्लब के सहयोग से रन को कानपुर में लेकर आया है।
कंपनी भारतीय सेना से मिले सहयोग के लिए बहुत आभारी है और इस अभियान के संचालन के लिए इसने गैरलाभकारी संगठनों जैसे ‘द चैलेंजिंग वन्स’ और ‘फ्लैग्स आॅफ आॅनर’ के साथ सहयोग किया है। जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन पिछले तीन सालों में क्रांति का रूप ले चुका है और इसमें पंजाब, हरियाणा, गोवा, कर्नाटक एवं राजस्थान के 17 शहरों से 40,000 से अधिक लोग हिस्सा ले चुके हैं।
जेके सीमेंट संगठन केयर करता है। यह भावनाशीलता के साथ निर्मित बिजनेस माॅडल का संचालन करता है। यह संगठन ग्राहकों, हितधारकों, कर्मचारियों तथा समाज के लिए बेहतर दुनिया के निर्माण की प्रतिबद्धता के साथ काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *