राष्ट्रीयस्वास्थ्य

मिस यूनिवर्स (टीन) सृष्टि कौर इंडियन कैंसर सोसाइटी की ब्रांड एम्बेसडर बनी

देश मे भयावह हो रही बीमारी, कैंसर के प्रति लोगों को खासकर युवाओं को जागरूक करने के लिए गैर लाभकारी संस्था इंडियन कैंसर सोसाइटी ने मिस यूनिवर्स (टीन) सृष्टि कौर को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। इंडियन कैंसर सोसाइटी ने दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सृष्टि कौर के साथ युवाओं के लिए एक इंटरैक्टिव सेशन ‘दि ग्रेट कैंसर डिबेट’ का भी आयोजन किया था जिसमें बढ़-चढ़कर युवाओं ने हिस्सा लिया और सृष्टि एवं उपस्थित एक्सपर्ट के साथ इस बीमारी के बिभिन्न पहलुओं पर खुलकर बात की।
29 देशों की प्रतिभागियों के बीच मिस टीन यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली 19 वर्षीय सृष्टि कौर हमेशा से ही सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं और इससे पहले भी हाल ही मे उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम मे रैम्प वाॅक किया था।
अपने अनुभव, सामाजिक कार्यों और अब इंडियन कैंसर सोसाइटी के कैंसर जागरूकता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद बातचीत करते हुए सृष्टि ने बताया कि ‘वह बचपन से ही समाजसेवा के कार्यों से जुड़ी रही हैं खासकर हेल्थ से, क्योंकि यदि समाज के लोग शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं तो वो हमेशा बड़ी से बड़ी समस्याओं से लड़ सकते है और उन्हें हरा सकते है। कैंसर भी एक ऐसी ही बीमारी ही जिसमें दृढ़ निश्चय बहुत जरूरी है। हालिया बर्षों में आई शोध मंे यह देखा गया है कि यह बीमारी युवाओं मे बहुत तेजी से फैल रही है और इसका प्रमुख कारण है उनका लाइफस्टाइल, खान-पान और काम को लेकर होने वाला स्ट्रेस। मैं खुद एक युवा हूँ और इसी वजह से उनकी दिनचर्या से काफी कुछ वाकिफ भी, कि हम लोग अपने हेल्थ इश्यू को कितना ज़्यादा नजरअंदाज करते है। देश के बहुत सारे लोग मुझे फॉलो करते हैं और मुझे प्यार देते है तो मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं भी अपने इन दोस्तों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखूँ और उनको इस भयानक बीमारी के बारे मे बताऊं और उन्हें सही रास्ता दिखाऊं कि उन्हें अपने आपको रोगों से दूर कैसे रखना है? आज मैं गर्व के साथ अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वाह करने का प्रण लेती हूँ कि लोगों को कैंसर के बारे मे समझने और उनको इस बीमारी से लड़ने के लिए भरोसा दिलाने में कोई कसर नहीं छोडूंगी’।
सृष्टि कौर स्वयं भी वंचित वर्ग के बच्चों के लिए ‘अपना घर’ नाम से स्कूल चलाती हैं जहां ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। समाजसेवा के लिए वह नेत्रहीनों के एक स्कूल से भी जुड़ी हैं और अब कैंसर के लिए काम कर रही संस्था इंडियन कैंसर सोसाइटी के साथ मिलकर इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगी। सृष्टि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के लिए भी काम करती हैं जिसके लिए जल्दी ही वह श्री मोदी जी से भी मिलेंगी। समाज सेवा से अलग सृष्टि फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं और उनके कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स को लेकर बात भी चल रही है।

-निशा जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *