सामाजिक

इस्कॉन द्वारका द्वारा पद्मश्री अनूप जलोटा जी की भजन संध्या 4 अगस्त 2018 को आयोजित होगी

नई दिल्ली। नई दिल्ली में इस्कॉन द्वारका द्वारा ‘‘लक्ष्य फेस्टिवल’’ के उपलक्ष्य में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन में इस्कॉन द्वारका के सीनियर प्रीचर श्री हरि रुपा दास, इस्कॉन द्वारका के मंडल निदेशक श्री अर्चित दास, इस्कॉन द्वारका के अध्यक्ष अमोधलीला दास व इंस्टाप्लेनर्स इंवेट मैनेजमेंट की डायरेक्टर अनुश्री सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस्कॉन मंदिर द्वारका नई दिल्ली द्वारा जनकपुरी दिल्ली हाट में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा 4 अगस्त 2018 को एक भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे। इस प्रोग्राम, जिसका नाम लक्ष्य फेस्टिवल है, का मुख्य उद्देश्य द्वारका सेक्टर 13 में इस्कॉन मंदिर जो कि 2 एकड़ में बनाया जा रहा है, जिसकी लागत 120 करोड़ है, इस मंदिर के बारे में जानकारी देने के लिए और इसकी ख्याति जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इस्कॉन मंदिर द्वारका के सीनियर प्रीचर श्री हरि रुपा दास जी ने कहा कि इस्कॉन मंदिर द्वारका की स्टीयरिंग कमेटी मैम्बर पद्मश्री अनूप जलोटा के सहयोग से इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अनूप जलोटा भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत करेगे, महान गायक, भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं कला क्षेत्र में समर्पित ऐसे व्यक्तित्व को वर्ष 2012 में पद्मश्री से नवाजा गया। इनके ऐसी लागी लगन, मैं नहीं माखन खायों, रंग दे चुनरिया जैसे लोकप्रिय भजन जन जन की जुबान पर चढ़े हुए है।
इंस्टाप्लेनर्स इंवेट मैनेजमेंट की डायरेक्टर अनुश्री ने बताया कि मुख्य अतिथि के रुप में सांसद प्रवेष वर्मा, राज्यसभा सांसद सुषील गुप्ता, दिल्ली पुलिस कमीश्नर अतुल्य पटनायक, एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल जी व डायरेक्टर जनरल प्रीजन तिहाड़ अजय कश्यप, महापौर नरेन्द्र चावला व डॉ. पुनीत गोयल आईएएस, दक्षिण दिल्ली नगर निगम के कमीशनर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होगें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *