सामाजिक

देश के 51 महान विभूतियाँ को मिला ‘भारत श्री अवाॅर्ड’ का सम्मान

नई दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउन्सिल ने 51 महान विभूतियाँ को भारत श्री अवाॅर्ड से सम्मानित किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान जी, विशिष्ठ अतिथि वाइस चांसलर, श्री शंकर सुहैल (पूर्व मंत्री, यू .पी), स्वामी त्रिलोकीनाथ जी महाराज अध्यक्ष श्री सिध्देश्वर पीठ मौजूद थे।
यह अवाॅर्ड भारत के कई राज्यो से चिकित्सा, विज्ञान, कला, पी.आर, शिक्षा, समाज, पत्रकारिता, खेल, काव्य, उद्योग, कृषि ओर पुलिस विभाग में देश के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले को दिया गया।
कार्यक्रम में मनोज कुमार शर्मा (पी.आर), ओर युवा श्रेणी में केशव, कुंदन कुमार राय, नारीशक्ति स्मिता तान्डी, साधना मिश्रा, मीरा परिदा, व अन्य को सम्मानित किया गया। शंकर सुहैल पूर्व राज्य मंत्री ( यू .पी ) ने कहा की “भारत श्री अवाॅर्ड” जिन लोगो को दिया गया वो वाकई वो अपने अपने क्षेत्र में माहिर है और देश के हित में काम कर रहे है।
लेफ्टिनेंट जनरल, श्री राज कादयान जी द्वारा मनोज कुमार शर्मा (पी.आर), को ‘भारत श्री अवार्ड’ से नवाजा गया। श्री मनोज ने बताया की, “यह अवाॅर्ड उन्हें अपने जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा देता है।
नारीशक्ति स्मिता तान्डी ने बताया की, “आज उन्हें अहसास हुआ की ‘भारत श्री अवार्ड’ ही एक ऐसा सम्मान है जो बिना भेदभाव के सम्मानित करता है। नारीशक्ति को यह सम्मान देकर नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउन्सिल ने अपनी पारदर्शिता साबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *