हलचल

फोर्टिस हाॅस्पिटल द्वारा आयोजित ’’मेगा हेल्थ मेला’’ में 4,000 से अधिक लोगों को उपलब्ध कराई गई निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह और जांच

नई दिल्ली। फोर्टिस हाॅस्पिटल ने एएएस फाउंडेशन के साथ मिलकर पीतमपुरा में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार ने किया और कई अन्य जानी-मानी हस्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में 6,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और 4,000 से अधिक लोगों ने चिकित्सकीय सेवाओं और परीक्षणों का लाभ उठाया।
फोर्टिस हाॅस्पिटल, शालीमार बाग ने सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण मुहैया कराया। ई.सी.जी., बीएमडी, पीएफटी, ब्लड शुगर, सीबीसी, बीएमआई, कद और वनज माप जैसे कई चिकित्सकीय परीक्षण कराए गए। कैंसर, कार्डियोलाॅजी, आॅर्थोपेडिक्स, हेमेटोलाॅजिस्ट, बेरियाट्रिक और सामान्य सर्जरी समेत 16 विशेषज्ञताओं के जाने-माने सलाहकारों द्वारा चिकित्सकीय सलाह दी गई। वरिष्ठ डाॅक्टरों द्वारा विभिन्न चिकित्सकीय विषेशज्ञताओं पर आयोजित स्वास्थ्य सत्रों से लोगों को सुरक्षात्मक जांच, अच्छी सेहत और विभिन्न चिकित्सकीय बीमारियां, उचित जांच, उपचार और बचाव के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने में मदद मिली। योग सत्र, फिटनेस गेम और जुंबा सत्र जैसी अन्य मजेदार गतिविधियों काभी आयोजन किया गया।
श्री महिपाल सिंह भनोट, फैसिलिटी निदेशक, फोर्टिस हाॅस्पिटल, शालीमार बाग ने कहा, ’’स्वास्थ्य सेवाप्रदाता होने के नाते हमारा मुख्य उद्देश्य सेहतमंद जीवनशैली जीने के तरीकों के बारे में लोगों को शिक्षित करना है। अगर लोग किसी बीमारी के लक्षणों के बारे में जागरूक हों और समय से बीमारी की पहचान के महत्व को समझ लें तो आधी लड़ाई तो तब ही जीत ली जाती है। इस कैंप का आयोजन करने का हमारा उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और अपने देश के पिछड़े तबके को निःशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं मुहैया कराना था। यह उत्तर दिल्ली में आयोजित किए गए सबसे बड़े स्वास्थ्य कैंपों में से एक है और हम इससे मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। हम भविष्य में ऐसे आयोजन करते रहेंगे और स्वास्थ्य एवं सेहतमंद जीवन शैली के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करना जारी रखेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *