हलचल

टीम स्वातिक चावड़ी बाजार, चुनाव की पूर्व संध्या पर पूरी ताकत झोंकी, जीत के प्रति पूरी तरह आशवस्त

दिल्ली। टीम स्वस्तिक नें पेपर मर्चेंट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड), चावड़ी बाजार के वर्ष 2019-20 के चुनाव में अपने 21 प्रत्याशी उतारे। टीम स्वस्तिक की प्रमुख एजेंडा चावड़ी बाजार में पार्किंग, ट्रैफिक, GST का सरलीकरण, गाजीपुर के इंडस्ट्रियल प्लॉटों की समस्या, पेंडिंग प्लाट अल्लोत्मेंट, आदि विभिन मुद्दों को चुनाव में उठाइये। इस के इलावा टीम स्वस्तिक नें इन समस्यो के उचित समाधान भी बताइए। सभी वोटर्स को टीम स्वस्तिक को भारी मतों से जितने की अपील की। सभी 21 सदस्य की जीत हो इस की भी अपील की।
जैन धर्मशाला श्री दिगंबर जैन, नये मंदिर के पास, धर्मपुरा, चावड़ी बाजार में विशाल विचार गोष्ठी एवं सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। टीम स्वस्तिक को श्री बी एन पसारी, लाला सालेख चाँद जैन, गुणवीर जैन, विनय जैन, प्रकाश गर्ग, रमेश बांगुर और रमेश चोपड़ा का भी आशीर्वाद इस चुनाव में मिला है।
टीम स्वस्तिक 21 सदस्य टीम अजय गोयल (बैलट नं. 2), अशोक जैन (बैलट नं. 9), दीपक कुमार जैन (बैलट नं. 12), पी के जैन (बैलट नं. 26), परवीन गोयल (बैलट नं. 30), रिपिन जैन (बैलट नं. 35), विकास बब्बर (बैलट नं. 42), अजय गुप्ता (बैलट नं. 3), चंद्र देव चैधरी (बैलट न 10), मनोज बिंदल (बैलट नं. 20), पदम् चाँद जैन (बैलट नं. 27), पियूष जैन (बैलट नं. 32), संजय जैन (बैलट नं. 38), विनय कुमार जैन (बैलट न 43), अनिल कुमार गोयल (बैलट नं. 6), दलीप बिंदल (बैलट नं. 11), नवीन बंसल (बैलट न 25), प्रमोद जैन (बैलट नं. 29), रमेश गर्ग (बैलट नं. 34), श्याम लाल तायल (बैलट नं. 41), विनोद कुमार मितल (बैलट नं. 44) है।
राज कुमार बिंदल, विकास बब्बर, नवीन जैन, दिलीप जैन, चंद्र देव चैधरी नें मीडिया को बताया – ‘टीम स्वस्तिक अपने वायदों के प्रति कटिबद्ध है, हमने वरिष्ट, युवा, अनुभव का मिश्रण मतदाता के सामने पेश किया है। हम अपने काम में टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग करेंगे।
समस्यो के उचित समाधान के लिए टीम भारत सरकार, दिल्ली सरकार, मुन्सिपल कारपोरेशन, दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, कर विभाग एवं सभी सम्बंधित अधिकारियो, कर्मचारियों के साथ मिलकर चावड़ी बाजार के समस्यो के बारे में मिले गए और मिलकर उचित समाधान के लिए प्रयास करेंगे।’
अंत में सभी मतदाताओं को टीम स्वस्तिक के सभी 21 सदस्य को भारी मतों से वोट देने की अपील की और टीम स्वस्तिक पर अपना पूरा विश्वास, सहयोग, आशीर्वाद मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *