राष्ट्रीय

चीन के दूतावास में होली मिलन समारोह

नई दिल्ली। चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने होली के पावन पर्व पर भारत और चीन के रिश्तों तथा दोनों देशों की जनता की तरक्की एवं समृद्धि तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्री लुओ ने चीन के राज दूतावास में रविवार को आयोजित होली मिलन समारोह में कहा कि चीनी दूतावास परिसर में इस वर्ष होली के रूप में दूसरी बार वसंतोत्सव मनाया जा रहा है। गत माह चीनी चंद्र नववर्ष का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास और संस्कृति बहुत पुरानी है। इससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। दोनों देशों की संस्कृति बहुत करीब है। होली का त्योहार इसका एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर उनकी कामना है कि दोनों देशों के लोगों के जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि आये। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में चीन ने बहुत तरक्की की है। चीन करीब 140 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गया है और भारत ने भी काफी प्रगति की है। दोनों देशों में विश्व की लगभग एक तिहाई आबादी रहती है। यह कामना है कि नये भारत में लोगों की समृद्धि एवं जीवन स्तर में वृद्धि हो। इसी के साथ भारत चीन संबंधों का उज्जवल भविष्य बने। होली मिलन समारोह का आयोजन चीन के राज दूतावास और कन्फेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स ने संयुक्त रूप से किया था। इस मौके पर दूतावास के राजनयिकों के परिजनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कन्फेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स के प्रमुख एवं ब्रिक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी समीप शास्त्री, ब्रिक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष एवं समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया के निदेशक मंडल के अध्यक्ष विश्वास त्रिपाठी, विभिन्न देशों के राजदूत, चीनी दूतावास के अधिकारी एवं कर्मचारी, पत्रकार तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *