हलचल

डीडीए के 18 हजार फ्लैटों की बुकिंग शुरू, ड्रॉ जून-जुलाई में होगा

नई दिल्ली। अगर आप भी अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में डीडीए ने नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत लोग सस्ते में घर खरीद सकेंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जारी इस हाउसिंग स्कीम के तहत दिल्ली के कुछ खास इलाकों में लोगों को 18 हजार से ज्यादा फ्लैट्स खरीदने का मौका मिलेगा। सबसे अहम बात ये है कि ये फ्लैट्स मार्केट वैल्यू के मुकाबले काफी सस्ते होंगे। इनके लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 25 मार्च, सोमवार से शुरू हो गई है। इसके लिए आप ऑनलाइन लॉगइन करके अपने फ्लैट्स की बुकिंग कर सकते हैं। स्कीम के तहत बिक्री के लिए तैयार इन 18 हजार से ज्यादा फ्लैट्स में अधिकांश दिल्ली के नरेला और वसंतकुंज इलाके में हैं। इन फ्लैट्स में 7,700 आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 8,300 फ्लैट्स कम आय समूह (एलआईजी) और 1,550 फ्लैट्स मध्यम आय समूह (एमआईजी) के लिए तथा 450 फ्लैट्स उच्च आय समूह (एचआईजी) के लिए हैं। इस नई स्कीम के लिए डीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन करके आवेदन किया जा सकता है। इस स्कीम की पूरी जानकारी अथॉरिटी की वेबसाइट डीडीए डॉट ओआरजी डॉट इन पर उपलब्ध है। आवेदन करने के लिए एक माह से ज्यादा का समय दिया गया है। इसका ड्रॉ जूनध्जुलाई में निकलेगा, जिसके बाद ड्रॉ के विजेताओं को फ्लैट्स आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ईडब्ल्यूएस कोटे में आने वाले लोगों को आवेदन के समय 25 हजार रुपये जमा कराने होंगे। कम आय समूह के लोगों को 1बीएचके के लिए एक लाख रुपये जमा कराने होंगे। मध्यम आय समूह और हाई इनकम ग्रुप को 2ध्3 बीएचके के लिए 2 लाख रुपये जमा कराने होंगे। फ्लैट्स की कीमत और अन्य डिटेल्स को बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होने से पहले डीडीए की वेबसाइट्स पर अपलोड की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *