मनोरंजन

‘64वें विमल इलायची फिल्म फेयर अवॉडर्स’ में प्रतिष्ठित ब्लैक लेडी का जादू फिर चला

मुबई। ‘64वां विमल इलायची फिल्मफेयर अवॉडर्स’ ग्लै्मर, क्रिएटिविटी का प्रतीक है और सही मायने में फिल्म इंडस्ट्री् में 2018 में हुए बेहतरीन काम के सम्मान को दर्शाता है। बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक हस्तियां अद्भुत टैलेंट को एक साथ देखने पहुंची हुई थीं। साथ ही भारतीय फिल्मों को क्रिएटिविटी और अत्यंत विश्वसनीयता की प्रतीक, द ब्लैक लेडी से सम्मानित किया गया। तीसरे ‘फिल्मिफेयर शॉर्ट फिल्म अवॉडर्स’ 2018 के विजेता भी इस सम्मानित मंच पर छा गये, क्योंकि उन्हें भी प्रतिष्ठित ब्लैेक लेडी से सम्मानित किया गया। यह बहुचर्चित कार्यक्रम बीकेसी, मुंबई के जियो गार्डन्स में आयोजित किया गया और 20 अप्रैल, को कलर्स पर इसका प्रसारण किया जायेगा। कलर्स इन अवार्ड्स का एक्सक्लूसिव पार्टनर है।

यह रेड कारपेट अपने शानदार स्वरूप में नजर आया, क्योंकि सारे सितारे हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सालाना जश्न में एक साथ शामिल हुए। सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, हेमा मालिनी, आयुष्मान खुराना, विकी कौशल, सारा अली खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान थे, जिन्होंने होस्ट के रूप में इस बेहतरीन शाम में पूरी भीड़ का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। समारोह में देश के दिलों की धड़कन विकी कौशल की यादगार परफॉर्मेंस देखने को मिली, जोकि फिल्म फेयर के मंच पर डेब्यू करने की वजह से मुख्य आकर्षण थे। कीर्ति सेनन, जान्हवी कपूर, राजकुमार राव, ईशान खट्टर ने भी अपने कमाल के डांस मूव्स से मंच पर आग लगा दी। आखिर में रणवीर सिंह के जोशीले और दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस ने मनोरंजन के स्वर को कई गुना ऊपर उठा दिया था। मेघना गुलजार को ‘राजी’ के लिये बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं रणवीर सिंह को ‘पद्मावत’ के लिये और आयुष्मान खुराना को अंधाधुन तथा नीना गुप्ता को क्रमश: बेस्ट क्रिटिक्सि अवॉर्ड (मेल) और (फीमेल) दिया गया।
अवॉर्ड की शाम पहली बार विमल इलायची- बोलो जुबां केसरी, टाइटल स्पॉन्सर था, पावर्ड बाय जॉय ब्यू्टीफुल बाय नेचर और गौरसंस इंडिया, सहयोगी स्पॉन्सर वीएलसीसी, एक्सक्लूसिव टेलीकास्ट पार्टनर कलर्स, स्टाइलिंग पार्टनर मान्यवर, रिफ्रेशमेन्ट पार्टनर रसना नेटिव हाट, आइसक्रीम पार्टनर हैवमोर आइसक्रीम्स, आउटडोर पार्टनर, ब्राइट आउडडोर एडवर्टाइजिंग, सिनेमा एडवर्टाइजिंग पार्टनर खुशी एडवर्टाइजिंग, रेडियो पार्टनर रेडियो मिर्ची, इंग्लिश न्यूड चैनल पार्टनर टाइम्स नाउ, म्यूजिक पार्टनर टी सीरीज, हाइड्रेशन पार्टनर ब्लू पाइन वॉटर, बेवरेज पार्टनर लिविंग लिक्विड, फूड पार्टनर इंडिगो बर्जर प्रोजेक्ट्स, ट्रॉफी पार्टनर द अवॉर्ड गैलेरी, इन्विटेशन पार्टनर रविश कपूर, वेन्यू पार्टनर जियो गार्डन, टेक्नीकल डायरेक्शन एंड स्टेट मैनेजमेंट ऑन क्यूू प्रोडक्शंस एक्ट रीमिक्ड्ज, कोरियोग्राफ एंड डिजाइन श्यामक डावर, डांसर्स, श्यामक डावर इंस्टीेट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, शो की डिजाइन, स्क्रिप्ट, निर्देशन एवं प्रबंधन फाउंटेनहेड एंटरटेनमेन्ट ने किया। शो के डायरेक्टर हैं, वी.जी. जयराम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *