मनोरंजन

दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म… क्योंकि 13 जुलाई से &TV पर एंटरटेनमेट होगा शुरू

लॉकडाउन के कारण तीन महीने के लंबे विराम के बाद, अब &TV और ज्यादा उत्साह, ज्यादा हंसी, ज्यादा कहानियों और ज्यादा एंटरटेनमेंट के साथ दर्शकों के लिए नए एपिसोड्स लेकर हाजिर हो रहा है। 13 जुलाई 2020 से अपने कमबैक कैंपेन  #TayyariHumariZabardastHai के तहत, एण्ड टीवी अपने सभी शोज के नए एपिसोड्स प्रस्तुत करेगा। इसकी शुरुआत ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ से रात 8 बजे होगी, उसके बाद रात 8ः30 बजे ‘एक महानायक डॉ. बी.आर. आम्बेडकर‘, रात 9 बजे ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘, रात 9ः30 बजे ‘कहत हनुमान जय श्री राम‘, रात 10 बजे ‘हप्पू की उल्टन पलटन‘ और रात 10ः30 बजे ‘भाबी जी घर पर हैं‘ का प्रसारण होगा। अपने क्रिएटिव आईडिया  #TayyariHumariZabardastHai जैसे रचनात्मक विचारांे के साथ चैनल सबको जबरदस्त एंटरटेनमेंट और उससे भी जबरदस्त किरदार और कहानियां देगा। इसका हर पहलू, अंदाज, किरदार और कहानी प्रामाणिक रूप से हमारी भारतीय संस्कृति के सार को साकार करता है।
एक तरफ जहां दर्शक अपने पसंदीदा शो की नई कहानियों और उनके किरदारों को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर एण्ड टीवी के एक्टर्स भी स्क्रीन पर लौटने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। हम आपके लेकर आये हैं एकदम नए एपिसोड्स की कुछ झलकियां :

एण्ड टीवी के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ की गुड़िया उर्फ सारिका बहरोलिया ने कहा, ‘‘गुड़िया की शादी हमेशा उसके परिवार के लिए दुःख की बात रही है, खासकर उनके माता-पिता राधे और सरला के लिए। पड़ोस में आने वाली एकदम नई फैमिली गुप्ता परिवार के दरवाजे को खटखटाने वाली है, शायद यह आवाज सीधे गुड़िया के दिल तक चली जाए। लेकिन क्या गुड़िया अपनी हरकतों एवं अंदाज से एक बार फिर से खुद को एक असामान्य स्थिति में डालेगी? क्या गुड़िया उन पर भी पड़ेगी भारी?’’

जगन्नाथ निवानगुने, एण्ड टीवी के एक महानायक डॉ. बी आर आम्बेडकर के रामजी सकपाल कहते हैं, ‘‘बड़े होने के साथ ही बाबासाहेब ने कई संघर्षों का सामना किया जिन्होंने उनके जीवन के आधार को पूरी तरह से बदल दिया। और एक ऐसा व्यक्ति जो एक मजबूत स्तंभ की तरह उनके साथ खड़ा रहा, वह थे उनके पिता रामजी सकपाल। उन्होंने हमेशा अपने बेटे का मार्गदर्शन किया, लेकिन जल्द ही यह क्षण पिता पुत्र दोनों के लिए ही चुनौतियों में तब्दील हो गया, जब भीमराव को बाल विवाह के मुद्दे पर अपने परिवार के फैसले के खिलाफ एक स्टैंड लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।‘‘

एण्ड टीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की संतोषी मां ग्रेसी सिंह ने कहा, ‘‘हमारे पास आपके लिए सिंघासन सिंह और और संतोषी मां की बड़ी भक्त स्वाति के बीच का हाई वोल्टेज ड्रामा है। सिंघासन सिंह, जोकि अपनी बहु स्वाति को घर से बाहर निकालने के लिए दृढ संकल्पित है, वो अपने पूरे समुदाय और परिवार को साथ में लेकर वरदान पाने के लिए संतोषी मां का व्रत करवाएगी। इससे संतोषी मां धर्म और अधर्म के बीच, उनकी भक्त स्वाति और दुष्ट सिंघासन सिंह के बीच चुनने के लिए असमंजस में पड़ जाएंगी।‘‘

एण्ड टीवी के शो कहत हनुमान जय श्री राम की अंजनी माता उर्फ स्नेहा वाघ ने कहा, ‘‘भगवान् विष्णु के पृथ्वी पर भगवान राम के रूप में अवतरित होने के बाद, भगवान् शिव ने भगवान् हनुमान का रूप धारण किया ताकि वो शैतानों के देव रावण को हराने में श्रीराम की मदद कर सकें। भगवान हनुमान भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार थे। आगामी एपिसोड्स में ‘ग्यारह मुखी हनुमान‘ की कहानी को अंजनी माता के माध्यम से दिखाया जाएगा जोकि बाल हनुमान को उनके हर अवतार को समझने और अपनी शक्तियों का सही जगह उपयोग करने और अपने मुख्य उद्देश्य को समझने के लिए कहानियां सुनाती हैं।‘‘

एण्ड टीवी के शो हप्पू की उलटन पलटन के तोंदू दरोगा हप्पू यानी योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘दरोगा हप्पू सिंह और उनकी दबंग दुल्हन, राजेश और उनकी अड़ियल मां कटोरी अम्मा के ‘घरेलू‘ एडवेंचर और उनकी हास्यास्पद घटनाएं और जबरदस्त व मजेदार प्लॉट के साथ जारी रहेंगी। शो में अप्रत्याशित ट्विस्ट निश्चित रूप से दर्शकों को खूब हंसाएंगे।‘‘

&TV के ‘भाबी जी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी उर्फ शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘एक-दूसरे की पत्नियों का दिल जीतने की कोशिश में, मॉडर्न कॉलोनी के पड़ोसी कपल मिश्रा और तिवारी के बीच और अधिक नोक-झोंक और अधिक एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। मिश्रा जी की हरकतें, तिवारी जी की कॉमिक टाइमिंग से लेकर अंगूरी भाबी की मासूमियत और अनीता भाबी की स्मार्टनेस तक, इस शो में नई और मजेदार कहानियां होंगी जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगी।‘‘
तो अब इंतजार खत्म हुआ। अपने सभी पसंदीदा शोज के नए एपिसोड्स देखने के लिए तैयार हो जाएं, 13 जुलाई से रात 8 बजे, केवल &TV पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *