हलचल

कोविड गाइड लाईन के साथ 20 सितम्बर से आमजन के लिये खुलेगा कोटा का राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय

कोटा। राजय सरकार के ग्रह विभाग के आदेशानुसार दी गयी अनुमति के आधार पर राजय के समस्त सार्वजनिक पुस्तकालय पाठकांे के 20 सितम्बर सोमवार से खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। पुस्तकालय मे कार्यरत स्टाफ एवं पाठकांे को पुस्तकालय, वाचनालय एवं अध्ययन कक्ष मे मानक संचालन प्रक्रिया अपनाने के निर्देश प्रदान किये गये है।
भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के निदेशक एवं पदेन उपशासन सचिव श्री विष्णु गोयल ने बताया कि पुस्तकालय मे सम्पुर्ण स्टाफ एवं पाठको को अनिवार्य रुप से मास्क लगाकर आना होगा एवं “नो मास्क नो एंट्री” की पालना अनिवार्य रुप से करनी होगी। पुस्तकालय एवं वाचनालय कक्ष मे पाठको को परस्पर 3 फीट की दुरी को ध्यान मे रकहते हुये तथा कोवीड-19 की गाईड की पालना करते हुये बैठक व्यवस्था की जायेगी। सम्पुर्ण पुस्तकालय परिसर की नियमित सफाई कराई जाएगी।
बार-बार काम मे आने वाले तथा छुये जाने वाले उपकरण, पुस्तके, समाचार पत्र-पत्रिका, धरातल सहित समस्त फर्नीचर, शौचालय, पीने के पानी की टंकिया एवं अन्य स्थान को संक्रमण मुक्त करने के लिये प्रतिदिन सेनेटाईज किया जायेगा। इसके अतिरिक्त हाथ धोने के लिये लिक्वीड हैंडवाश अथवा साबुन की व्यवस्था की जायेगी। पुस्तकालय एवं वाचनालय अध्ययन कक्ष के बाहर ढका हुआ डस्टबीन रखा जायेगा। आगामी आदेशों तक उत्सवों के आयोजनो पर रोक रहेगी
संक्रमित स्थान एवं बीमारी के विशिष्ठ लक्षण वाले कार्मिकों एवं पाठको को तत्काल अन्य स्थान पर पृथक कर र्पुन सुरक्षा मे चिकीत्सकीय जांच हेतु भेजा जाना चाहिये। जिस कक्ष व स्थान पर कार्मिक या पाठक संक्रमित पाया जाता है उस स्थान को अनिवार्य रुप से संक्रमण विहिन करने की कार्यवाही की जावेगी पाठको को पीने का पानी यथा संभव घर से लाने के लिये प्रेरित किया जावेगा। उक्त आदेश 20 सितम्बर सोमवार से प्रभावी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *