व्यापार

वित्त वर्ष 2018-19 में ट्रैक्टर उद्योग 8-10 फीसदी बढ़ेगा : महिंद्रा

कोलकाता। घरेलू ट्रैक्टर उद्योग के चालू वित्त वर्ष में आठ से 10 प्रतिशत की धीमी वृद्धि दर्ज करने की संभावना है। इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यह अनुमान जताया है। वर्ष 2017-18 में, इस उद्योग ने 22 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की और महिंद्रा की वृद्धि दर उससे कहीं अधिक थी।
महिंद्रा के परिचालन (कृषि उपकरण प्रभाग) प्रमुख शुभब्रत साहा ने कहा, ‘एक संकुचित अनुमान के अनुसार इस उद्योग के चालू वित्त वर्ष में आठ से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। इस वृद्धि दर, मानसून पर ज्यादा निर्भर करेगी।’’ महिंद्रा के कृषि उपकरण प्रभाग ने कंपनी के कुल कारोबार में 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व का योगदान दिया। कंपनी यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के निर्माण में भी संलग्न है।
साहा ने कहा कि महिंद्रा के चार – पहिया ड्राइव मॉडल सहित ट्रैक्टरों का विस्तृत पोर्टफोलियो है। उन्होंने कहा कि देश में ‘‘ट्रैक्टरीकरण’’ बढ़ रहा है क्योंकि किसान मशीनीकृत खेती का चयन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बाजार भी बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *