शिक्षा

सिल्वर जुबली साल में डायमंड जुबली बैच की शुरुआत

अपने काम को मेहनत और लगन से करना और उसमे पूरी तरह से डूब जाना आपको शिखर पर ले जाता है और मैंने भी वही किया, जो किरदार मिला उसे पूरी शिद्दत से निभाया चाहे वह हीरो का हो, विलन का या कोई करैक्टर और आप सबको देखकर मुझे अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं कि मुझे भी सवाल पूछने की और जानने की जिज्ञासा रहती थी। इसीलिए मैं आपसे कहना चाहूंगा की आपका भी वक्त आएगा और जरूर आएगा आपको उस वक्त का सही इस्तेमाल करना है, यह कहना था राजा, सिर्फ तुम, शानदार, शक्ति, औजार और हाल ही में एक वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाने वाले संजय कपूर का जो एशियन एकडेमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के सौवें बैच की ओपनिंग के लिए मारवाह स्टूडियो आये। इस अवसर पर संस्थान के सीईओ अक्षय मारवाह और मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने संजय कपूर का भव्य स्वागत किया। संदीप मारवाह ने कहा की आज हम एक और नया रिकॉर्ड बना रहे है सौवें बैच का और हम सबमें आज भी वही ऊर्जा और जोश है जो पहले बैच की ओपेनिंग में था। 25 वर्षों में हमने नयी तकनीक नया ज्ञान अर्जित किया है और उसे बांटा भी है। अक्षय मारवाह ने कहा की सभी छात्रों को मेरी तरफ से यही शुभकामना है की आप अपना और संस्थान का नाम ऊँचा करे। इस अवसर पर छात्रों ने संजय कपूर से उनकी फिल्मो और उनके बारे में 100 से अधिक सवालों की झड़ी लगा दी जिसके उन्होंने जवाब दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *