व्यापारस्वास्थ्य

अब कहीं भी, किसी भी समय करें प्रोटीन का सेवन

नई दिल्ली। डैनोन इंडिया ने आज ‘प्रोटीनेक्स बाइट्स के लॉन्च’ की घोषणा की। यह विशेष रूप से तैयार किया गया प्रोटीन से भरपूर एक पौष्टिक स्नैक है। व्यस्त जीवनशैली वाला प्रत्येक व्यक्ति इसे कभी भी, कहीं भी खा सकता है। मौजूदा समय में उपभोक्ता ऐसे सुविधाजनक फूड सप्ली मेंट्स की तलाश में है, जो कहीं भी, किसी भी समय पर्याप्त पोषण प्रदान करता हो। डैनोन इंडिया अग्रणी वैश्विक खाद्य कंपनी डैनोन का अंग है जिसका मिशन है कि ‘खाद्य के जरिये जितने लोगों तक हो सके, उतने लोगों को सेहतमंद बनाना’ है।
इस लॉन्च पर डैनोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रोड्रिगो लिमा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘भारत में प्रोटीन की कमी बड़ी चिंता की बात है। रोज के 80 प्रतिशत आहार में प्रोटीन की कमी होती है। यह चिंता तब और बढ़ जाती है, जब ज्यादातर लोग ‘85 प्रतिशत’ मानते हैं कि वे अपने आहार में ज्यादा प्रोटीन ले रहे हैं। प्रोटीनेक्स के साथ हमारी मुहिम जीवन के किसी भी पड़ाव में सबसे अधिक प्रोटीन पोषण के जरिये परिवारों को भरपूर जिंदगी जीने में सशक्त बनाना है। यह लॉन्च भारत में उपभोक्ताओं और पोषण-सूची को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता पर निरंतर ध्यान का प्रमाण है। प्रोटीनेक्स की विकास गाथा में प्रोटीनेक्स बाइट्स एक नया अध्याय जोड़ेगा। यह नवाचार और उपभोक्ता संपर्क के क्षेत्र में काफी बड़े अवसर को प्रस्तुत कर रहा है।’
शोध एवं नवाचार के निदेशक सोन्जॉय उप्पल ने कहा, ‘हम भारतीय उपभोक्ताओं की पोषक जरूरतों, खाने-पीने की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने और व्यवस्थित विज्ञान आधारित सह-निर्माण व्यवहार के जरिये उनकी स्वाद वरीयताएं पूरी करने के लिए वैसे उत्पाद बनाते हैं, जो खाने के लिए तैयार हों। नवाचार का भारतीयकरण जरूरी है, जिसे हम इंडोवेशन कहते हैं। प्रोटीनेक्स बाइट्स हमारे पोर्टफोलियो में पूरी तरह से एक नया उत्पाद प्रारूप है, जिसे नई तकनीक का इस्तेवमाल कर बनाया गया है।’
डायरेक्टर मार्केटिंग हिमांशु बख्शी के अनुसार, ‘आज प्रोटीन खपत सिर्फ घरों तक ही सीमित है, क्योंकि प्रोटीनेक्सा पाउडर एकमात्र उपलब्ध फॉर्मेट है। बदलती जीवन-शैली के साथ एक दिन में कई अल्पाहार के समय आते हैं, जिसमें वसा और चीनी तो ज्यादा होता है, लेकिन प्रोटीन कम। प्रोटीनेक्स बाइट्स के साथ इसको बदलना एक सुविधाजनक विकल्प है, जो कि प्रोटीन, विटामिन, खनिज और कई सारे अनाज से भरपूर है। इस बाइट्स के साथ हमारा उद्देश्य घर के बाहर भी प्रोटीन खपत को बढ़ाना है, इसको अधिक सुविधाजनक बनाना है और अपने उपभोक्ताओं के लिए सुलभ बनाना है, जिससे वे रोजाना की प्रोटीन जरूरतों को कहीं भी, किसी भी समय पूरा कर सकें।’
प्रोटीनेक्स बाइट्स को देश भर में लॉन्च किया गया है। यह 100 ग्राम और 200 ग्रामा के दो एसकेयू में वनिला फ्ले्वर में उपलब्ध है। इसकी कीमतें क्रमशः 145 रुपये और 280 रुपये हैं।
प्रोटीन हर जीवन-स्तर पर एक अनिवार्य पोषक तत्व है। प्रोटीन का कम सेवन थकान पैदा करता है और बढ़ती उम्र के साथ मसल मास को घटाता है। भारतीय आहार प्रोटीन में अपर्याप्त होते हैं और ज्यादातर प्रोटीन अनाज से मिलते हैं, जो अच्छी गुणवत्ता वाले प्रोटीन के स्रोत नहीं हैं। शरीर में प्रोटीन संष्लेषण को सक्रिय रखने और प्रोटीन जरूरतों की पूर्ति के लिए पूरे दिन अच्छी गुणवत्ता वाले प्रोटीन की खपत महत्वपूर्ण है। मौजूदा फॉर्मेट्स पाउडर के रूप में उपलब्धक हैं और इन्हें दूध के साथ मिलाकर पीना पड़ता है। प्रोटीनेक्स बाइट्स फूड सप्लीमेंट का एक सुविधाजनक फॉर्मेट है, जो न केवल पोषक जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि यह स्वादिष्ट, सेहतमंद ऑन-.द-गो स्नैक विकल्प है। पांच प्रोटीनेक्स बाइट्स एक ग्लास दूध या एक अंडे ‘6 ग्राम’ से कहीं अधिक प्रोटीन ‘8 ग्राम’ प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *