व्यापार

91स्प्रिंगबोर्ड और गूगल फॉर स्टार्टअप्स के “लेवल अप” प्रोग्राम की मदद से 28 महिला कारोबारियों को सशक्त बनाया गया

दिल्ली । भारत की प्रमुख कोवर्किंग कम्युनिटीज में से एक 91 स्प्रिंगबोर्ड ने गूगल फॉर स्टार्टअप्स (जीएफएस) के साथ साझेदारी में दिल्ली, आगरा और गुरुग्राम की 28 महिला कारोबारियों को अपने लेवल अप प्रोग्राम के पहले कोहॉर्ट के लिए चुना। इसमें दिल्ली की 18, आगरा की 2 और गुरुग्राम की 8 महिलाएं शामिल हैं। यह देश भर में चलाया गया वर्चुअल एक्सेलरेटर प्रोग्राम है, जिससे महिला कारोबारियों को अपने स्टार्टअप की फंडिंग करने और अपने कारोबार का विस्तार करने की इजाजत दी जाती है। ये महिला कारोबारी रिटेल, एपरेल, पालतू पशुओं की देखभाल करने और हेल्थल केयर और दूसरी इंडस्ट्री ज में टेक बिजनेस का संचालन कर रही हैं। उनके पास इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और संरक्षण प्राप्त करने की सुविधा भी है। इससे उन्हें अपने कारोबार को बढ़ाने और भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में अपने ब्रैंड्स को प्रमुखता से स्थापित करने में मदद मिलेगी।
“लेवल अप प्रोग्राम” का उद्देश्य गूगल और दूसरे प्रमुख कॉरपोरेशन के अनुभवी मेंटर्स से महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को मार्गदर्शन और संरक्षण प्रदान करना है। इन सलाहकारों ने साउंडिंग बोर्ड की तरह काम किया। इन्होंने स्टार्टअप की महिला संस्थापकों के साथ चुनौतियों से निपटने की दिशा में कार्य किया और उनके कारोबार के विकास को 0 से 10 गुणा पर ले जाने की रणनीति बनाई।
71 मेंटर्स ने इन महिला कारोबारियों के लिए उनके बिजनेस को खड़ा करने और उसे बढ़ाने के लिए तीन महीने की मास्टरक्लासेज, अन्य साथी कारोबारियों के साथ बैठक, उपकरण और विशेषज्ञता मुहैया कराई। पहला कोहॉर्ट अगस्त 2022 में शुरू किया गया, जिसमें 366 से ज्यादा आवेदनों में से 183 महिला कारोबारियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। पहला चरण 25 फरवरी को पूरा हुआ है। इस प्रोग्राम के कोर्स से स्टार्टअप की महिला संस्थापकों को सलाह और प्रशिक्षण देने के लिए 200 से ज्यादा घंटे बिताए गए, जिसमें 12 से ज्यादा घंटों की औचारिक नेटवर्किंग शामिल है। यह मीटिंग देश भर में 91स्प्रिंगबोर्ड के केंद्रों पर हुई।
91स्प्रिंगबोर्ड के सीईओ आनंद वेमुरी ने कहा, “हाल ही में हमने आत्मनिर्भर और स्वतंत्र महिला कारोबारियों की संख्या में काफी उछाल देखा है। यह काफी अच्छा है कि हमारी सरकार इन महिला कारोबारियों को समर्थन दे रही है। हम 91स्प्रिंगबोर्ड में सरकार के प्रयासों में अपना योगदान दे रहे हैं। 91स्प्रिंगबोर्ड का भरोसा लगातार सीखने के अवसर मिलने के साथ कारोबारियों के विकास का रहा है। लेवल अप के लिए जीएफएस के साथ साझेदारी स्टार्टअप्स की महिला संस्थापकों के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी और उनके सफर में उनकी सहायता करेगी। हमें बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों से भी इस दिशा में जबर्दस्त रेस्पॉन्स मिला है, जिससे हम अपनी महिला संस्थापकों और ज्यादा स्मार्ट रहन-सहन के उनके विजन को पूरा करने के एक पायदान और नजदीक आए हैं।”
गूगल फॉर स्टार्टअप्स के पार्टनरशिप मैनेजर निकोल यैप ने कहा, “गूगल में हमारा पक्काे विश्वास है कि हम सभी को लाभ देने वाले और उनके लिए मददगार प्रासंगिक समाधान पेश करें। इन प्रासंगिक समाधानों की निर्माता कंपनियों और इकोसिस्टम को पूरी तरह से समावेशी और अलग-अलग क्षेत्रों के लिए यह सोल्यूशन विकसित करने होंगे। महिला कारोबारियों की संख्या अभी भी काफी कम है। हमारा मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम से महिला कारोबारियों का प्रतिधिनित्व करने में सक्षम बनाना वक्त की जरूरत और काफी महत्वपूर्ण है। हम इस क्षेत्र में 91स्प्रिंगबोर्ड से साझेदारी कर काफी खुश हैं। इन कार्यक्रमों से हम काफी संख्या में लोगों तक पहुंचना चाहते हैं और घरेलू व्यापवसायों का विस्तार करना चाहते हैं।“
कोहॉर्ट 1 को मिले जबर्दस्तं रिस्पॉयन्सय को देखते हुए, लेवल अप का कोहॉर्ट 2 मार्च में शुरू किया जाएगा और यह जुलाई 2023 तक चलेगा। ‘लेवल अप’ प्रोग्राम में हिस्साह लेने की इच्छुक महिला कारोबारी यहां कोहॉर्ट II ऐप्लीतकेशन फॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।
महिला कारोबारी भारतीय अर्थवव्यवस्था के बदलते हुए सफर का अनिवार्य हिस्सा है। हालांकि शुरुआत में महिलाओं की ओर से शुरू किए गए स्टार्टअप की रफ्तार धीमी थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में भारत में भारतीय महिलाओं की ओर से स्थापित किए जाने वाले बिजनेस में काफी उछाल देखा गया। इसलिए महिला कारोबारियों को समर्थन प्रदान करने से ज्यादा बेहतर और ज्यादा गतिशील कारोबारी माहौल बनेगा, रोजगार का सृजन होगा और व्याेवसायों को नए नजरिये मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *